उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - पुष्कर सिंह धामी

हरक के बयान पर त्रिवेंद्र ने कहा 'गधा' भी बोलता है 'ढैंचा-ढैंचा. रैंकर परीक्षा का रिजल्ट घोषित. 856 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन. HC में चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई कल. देहरादून में चलेगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान. बोर्ड बैठक में सभासदों और कर्मचारियों के बीच हंगामा. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 15, 2021, 9:00 PM IST

  1. हरक के बयान पर त्रिवेंद्र का तंज, कहा- उत्तराखंड में 'गधा' भी बोलता है 'ढैंचा-ढैंचा'
    ढैंचा बीज घोटाले पर हरक सिंह रावत के बयान के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें वे इसके जवाब में कह रहे हैं कि उत्तराखंड में तो गधा भी 'ढैंचा-ढैंचा' बोलता है.
  2. ETV भारत की खबर पर मुहर, रैंकर परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 856 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन
    अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा प्रमोशन का परिणाम घोषित कर दिया है. 856 कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल का तोहफा मिल गया है.
  3. HC में चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई कल, SC से एसएलपी वापस ले चुकी है सरकार
    चारधाम यात्रा शुरू करने की सरकार के शपथपत्र पर हाईकोर्ट में 16 सितंबर को सुनवाई होगी. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ करेगी.
  4. देहरादून में चलेगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान, 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
    आगामी 17 सितंबर को देहरादून जिले में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 200 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां ऑन द स्पॉट पंजीकरण कराकर टीके लगवा सकते हैं.
  5. हल्द्वानी ब्लास्ट मामला: विस्फोट का केंद्र बिंदु रहा किचन, गैस रिसाव से धमाके की आशंका
    हल्द्वानी में बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर पर रात में हुए ब्लास्ट की गुत्थी 20 घंटे बाद भी नहीं सुलझ पाई है. कई जांच एजेंसियां मिलकर इसकी जांच कर रही हैं.
  6. वर्चुअल तरीके से पोस्टमॉर्टम करने की याचिका पर सुनवाई, HC ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
    बुधवार को हाईकोर्ट में वर्चुअल तरीके से पोस्टमॉर्टम करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले को सुनने से बाद केंद्र व राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.
  7. बोर्ड बैठक में सभासदों और कर्मचारियों के बीच हंगामा, 52 प्रस्ताव हुए पास
    मसूरी नगर पालिका बोर्ड बैठक में पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार को हटाने की मांग को लेकर सभासद और नगर पालिका परिषद कर्मचारी यूनियन के बीच जमकर हंगामा हुआ. पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया, तब जाकर बोर्ड की बैठक शुरू हुई.
  8. उत्तराखंड में मिले 49 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी भी 296 एक्टिव मरीज
    उत्तराखंड में बुधवार यानी 15 सितंबर को कोरोना के 49 नए मामले मिले हैं. जबकि, 33 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
  9. मसूरी में पैराफिट से टकराई बेकाबू कार, दिल्ली के तीन यात्री घायल
    मसूरी में एक कार बेकाबू होकर पैराफिट से टकरा गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं.
  10. कर्नल की सभा में महिला का कोलाहल, बोली- 8 घंटे में खत्म कर दूंगी पार्टी
    आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल की रुद्रपुर की सभा में आज अजीब माहौल हो गया. एक महिला कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. दरअसल इस महिला कार्यकर्ता को मंच पर जगह नहीं मिली. इससे वो इतनी आग-बबूला हुई कि कोठियाल के सामने की पार्टी को 8 घंटे में मटियामेट करने की धमकी दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details