उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - पुष्कर सिंह धामी

कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा. पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को सरकारी नौकरी-आवास की मांग. पर्यावरण असंतुलन पर बछेंद्री पाल ने जताई चिंता. धामी सरकार 23 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ का करेगी निवेश. थराली पहुंची मां नंदा की डोली. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 7, 2021, 9:01 PM IST

  1. कांग्रेसी बागियों के अपमान पर हरक ने खोला मोर्चा, BJP को दी खामियाजा भुगतने की चेतावनी
    विधायक उमेश शर्मा काऊ के अपमान पर भड़के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की.
  2. पैरालंपिक मेडलिस्ट मनोज सरकार को मिले सरकारी नौकरी-आवास, ठुकराल की CM से मांग
    विधायक राजकुमार ठुकराल ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज सरकार को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि, सरकारी नौकरी और घर देने की मांग की है.
  3. समुद्र तक दिख रहा है हिमालय से छेड़छाड़ का असर, पर्यावरण पर बछेंद्री पाल ने जताई चिंता
    देश की पहली एवरेस्ट महिला विजेता बछेंद्री पाल आज हरिद्वार में थीं. उन्होंने हिमालय पर्वत श्रृंखला के पहाड़ों को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि असंतुलित विकास के कारण आज उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के अन्य पहाड़ी राज्यों में भी पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है.
  4. धामी सरकार 23 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ का करेगी निवेश, खुलेंगे रोजगार के द्वार
    धामी सरकार 23 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ का निवेश करते हुए रोजगार के द्वार खोलने जा रही है. इससे प्रदेश में 3 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.
  5. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खिले ब्रह्मकमल, तोड़ने के लिए लेनी पड़ती है देवों की अनुमति
    उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ब्रह्मकमल के फूल खिले हुए हैं. यहां ब्रह्मकमल को सोमेश्वर देवता का पुष्प माना जाता है. जिसे तोड़ने के लिए देवता की अनुमति लेनी पड़ती है.
  6. थराली पहुंची मां नंदा की डोली, भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
    ऐतिहासिक मां नंदा लोकजात यात्रा के कुरुड़ से थराली पहुंचने पर भक्तों ने मां नंदा की डोली का भव्य स्वागत किया. सोमवार को सूना में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह मां नंदा की डोली थराली गांव, थराली बाजार होते हुए पहुंची.
  7. 'पुलिस-पब्लिक आई' ऐप में दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत, 9 सितंबर को मुख्यमंत्री करेंगे ऐप लॉन्च
    कुमाऊं के नवनियुक्त डीआईजी नीलेश आनंद भरणे मंगलवार को हल्द्वानी डीआईजी कैंप कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जल्द जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.
  8. श्वेता चौबे को दी गई PHQ में प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी
    श्वेता चौबे को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में प्रवक्ता का पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) के रूप में कार्य करते रहेंगे.
  9. चौकीदार की नौकरी मिलते ही सरकार पर भड़के कोठियाल, 16 लाख की गन दिखाकर मांगा जवाब
    आप सीएम उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी 16 लाख की लाइसेंसी राइफल दिखाते हुए पहले इसका बखान किया. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.
  10. पूर्व फौजी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
    हल्द्वानी में बीती दो सितंबर की रात कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर पूर्व फौजी को गोली मारी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details