उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड में बारिश

उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में 8 विधेयक पास. पंतनगर विवि को केंद्रीय दर्जा मिलने की जगी उम्मीद. उत्तराखंड में बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी. PWD दफ्तर में तमंचा लेकर घुसा शख्स. शुक्रवार को मिले 32 नए कोरोना मरीज. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 27, 2021, 9:01 PM IST

  1. मॉनसून सत्र@ 5 दिन में 28 घंटे 22 मिनट चली सदन की कार्यवाही, जानें कितने विधेयक हुए पास ?
    उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के 5 दिनों की कार्यवाही पूरी हो चुकी है. इन 5 दिनों में 28 घंटे 22 मिनट सदन की कार्यवाही चली. वहीं, 8 विधेयक पास हुए.
  2. धामी कैबिनेट बैठक: पंतनगर विवि को केंद्रीय दर्जा देने के लिए भेजेंगे प्रस्ताव, जानें 10 बडे़ फैसले
    मॉनसून सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही के बाद धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी.
  3. उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भी रहेंगे भारी, येलो अलर्ट जारी, देहरादून में हुई रिकॉर्ड बारिश
    उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.
  4. Exclusive: रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखे पुल टूटने का सच
    देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर जो रानीपोखरी पुल टूटा, उसकी नींव करीब 8 महीने पहले ही हिला दी गई थी. इसकी सच्चाई तस्वीरें बयां कर रही है. जब पुल का मरम्मत कार्य किया जा रहा था, उस दौरान पुल के नीचे से ही खनन सामग्री उठाई गई थी.
  5. मुनस्यारी में उफान पर था नाला, किनारे थी दलदल, गर्भवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया पार
    हरड़िया नाला मुनस्यारी के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. हरड़िया नाले के पास भारी दलदल होने के कारण शुक्रवार को एक गर्भवती महिला को स्ट्रेचर से नाला पार कराया गया.
  6. त्रिवेंद्र की विस सीट में 2 साल में 4 पुल ध्वस्त, देखें खस्ताहाल पुलों का इतिहास
    देहरादून जिले के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में आज रानीपोखरी पुल गिरने से मार्ग बाधित हो गया. हालांकि इससे पहले भी क्षेत्र में कई पुलों के टूटने और क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की विधानसभा सीट में पुल पार करते समय लोग भयभीत हो रहे हैं.
  7. देवदूत बनी SDRF, उफनते गदरे में फंसे करीब 30 लोगों की बचाई जान
    कूदरत की मार के आगे बेबस हो चुके लोगों के लिए SDRF एक बार फिर देवदूत बनी. SDRF ने विकासनगर में उफनते नाले के फंसे कई लोगों का रेस्क्यू और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा.
  8. विकासनगरः PWD दफ्तर में तमंचा लेकर घुसा शख्स, दहशत में कर्मचारियों ने ऑफिस बंद किया
    विकासनगर के लोक निर्माण विभाग साहिया कार्यालय में एक युवक तमंचा लेकर घुस गया. घटना के बाद से कर्मचारियों में दहशत मची है. कर्मचारियों ने युवक की गिरफ्तारी न होने तक ऑफिस बंद रखने का ऐलान किया है.
  9. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 32 नए संक्रमित, 32 ठीक, 321 एक्टिव केस
    शुक्रवार को प्रदेश में 6 जिलों में ही कोरोना के नए मरीज मिले हैं. बाकी के सात जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में सबसे कम एक्टिव केस भी टिहरी जिले में 3 हैं.
  10. उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज, 1 हुआ स्वस्थ
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अभी तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 574 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details