उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

उत्तराखंड में मिले 892 नए कोरोना मरीज. ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 260 हुई. एक कप चाय में संपन्न हुआ शुभ विवाह. सीएम तीरथ ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jun 4, 2021, 9:02 PM IST

  1. कोरोना का आंकड़ा: 4006 मरीज हुए स्वस्थ, 892 नए केस मिले, 43 की हुई मौत
    शुक्रवार को भी कोरोना के 892 नए केस आए हैं. वहीं 4006 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. इसी के साथ बीते 24 घटों में 43 लोगों की मौत हुई है.
  2. उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 260 हुई, 36 की मौत
    उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के 260 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 36 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत हो चुकी है.
  3. बिल्डिंग बायलॉज को ठेंगा: देहरादून-मसूरी की पहाड़ियों को काटकर अवैध निर्माण जारी, लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ा
    उत्तराखंड के बिल्डिंग बायलॉज के आधार पर 30 डिग्री से अधिक की ढाल पर भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता है. बावजूद इसके देहरादून-मसूरी की पहाड़ियों पर अवैध निर्माण जारी हैं. छोटी-छोटी पहाड़ियों को काटकर अंधाधुंध निर्माण करवाया जा रहा है.
  4. एक कप चाय में संपन्न हुआ शुभ विवाह, हरिद्वार से अमेरिका में हुआ कन्यादान
    हरिद्वार के रहने वाले सुशांत सक्सेना और हरिद्वार की रहने वाली रेशम ने वर्चुअल तरीके से शादी की. इन दोनों की शादी का लाइव प्रसारण एक लिंक के जरिये यू ट्यूब पर किया गया. जिससे इनके घर वाले भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए.
  5. सीएम तीरथ ने किया कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण, कहा- जल्द खुलेंगे बाजार
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार के मेला अस्पताल में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री पीपीई किट पहनकर हॉस्पिटल में गए और मरीजों का हालचाल जाना.
  6. ऋषिकेश में फर्जी RT-PCR जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री का छापा, 4 हिरासत में
    फर्जी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की सूचना पर मंत्री ने ढालवाला स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात एक लैब की पिकेट पर अचानक छापेमारी की है. पूछताछ के लिए लैब के 4 कर्मचारी पुलिस ने हिरासत में लिये हैं.
  7. काशीपुर में दो लोगों की मौत, युवक के जहर गटकने के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार
    काशीपुर में युवक के जहर गटकने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं, एक शव भी बरामद हुआ है.
  8. SDG India Index: देश में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में उत्तराखंड नंबर 1
    नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने के मामले में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है. जबकि, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में भी उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में देश में तीसरा स्थान मिला है.
  9. मासूमियत से बोले सांसद अजय भट्ट- ऑक्सीजन नहीं वैक्सीन बोलना चाहता था, फिसल गई थी जुबान
    बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को एक बयान दिया था कि जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 14 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. जिस पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो वैक्सीन के बारे में बोलना चाह रहे थे, लेकिन गलती से उनकी जुबान फिसल गई और ऑक्सीजन निकल गया. उनके इस बयान को अन्यथा न लें.
  10. मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, भीड़ इकट्ठा कर उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. इसके लिए मसूरी भाजपा मंडल ने पिक्चर पैलेस पार्किग में कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, लेकिन इस दौरान इनती भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को आना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details