उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में आज मिले 296 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 15 की मौत. मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा बैठक. 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% कटौती के आदेश जारी. रुद्रप्रयाग ठेकेदार संघ का आंदोलन, ई-टेंडरिंग का किया विरोध. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Oct 12, 2020, 9:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. उत्तराखंडः आज मिले 296 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 15 की मौत
    सूबे में आज कोरोना वायरस के 296 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,347 हो गई है. वहीं, अब तक 47,609 (303 प्रवासी जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  2. जीरो सेशन में शिक्षा विभाग में तबादले, आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव
    उत्तराखंड में शून्य सत्र के दौरान भी तबादले किए जा रहे हैं. खासतौर पर शिक्षा विभाग में हो रहे तबादलों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जबकि तबादलों को विभाग नियमों के अनुरूप मान रहा है.
  3. मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा बैठक, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
    देहरादून में राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य पालन विभाग की बैठक ली. इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आदर्श तालाब निर्माण और मैदानी क्षेत्रों में एसीपी आदर्श मछली तालाबों निर्माण पर चर्चा की गई.
  4. 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30% कटौती के आदेश जारी
    कोरोना वायरस के चलते बच्चों पर पढ़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है.
  5. 15 सालों से सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कलक्ट्रेट में दिया धरना
    मोटरमार्ग की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग और कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. दो दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर 14 अक्टूबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दी.
  6. रुद्रप्रयाग ठेकेदार संघ का आंदोलन, ई-टेंडरिंग का किया विरोध
    तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रुद्रप्रयाग ठेकेदार संघ ने सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है. ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि अभियंता और जनप्रतिनिधियों अपने चहेतों को कार्य बांटने का काम कर रहे हैं.
  7. मनरेगा में चंपावत जिले ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया
    अब तक जनपद 8.50 लाख के सापेक्ष 7.75 लाख मानव दिवस पूरे कर लिए गए हैं. जनपद में पंजीकृत 59 हजार श्रमिकों में 30287 श्रमिकों ने लक्ष्य पूरा करने में काम किया.
  8. कालाढूंगी में बंशीधर भगत ने नलकूप योजना का किया शिलान्यास
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में नलकूप योजना के लिए भूमि पूजन किया. इससे यहां के लोगों की पानी की किल्लत दूर होगी.
  9. ड्रापआउट बच्चियों का दोबारा स्कूलों में होगा एडमिशन, ये लोग उठाएंगे पढ़ाई का खर्च
    महिला एवं बाल विकास विभाग की कोशिश लड़कियों को शिक्षित करने की है. विभाग का उन लड़कियों पर विशेष फोकस कर रहा है जिन्होंने किन्हीं कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन अब वे आगे पढ़ना चाहती है.
  10. कांग्रेस ने कल करेगी सचिवालय कूच, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को घेरेगी
    यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई 13 अक्टूबर यानी कल फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर में सचिवालय कूच करेगी. वहीं, आज कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details