उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 928 नए मामले सामने आए हैं. राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Sep 25, 2020, 9:04 PM IST

1- CORONA: उत्तराखंड में मिले 928 नए मरीज, अब तक 555 की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 928 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45,332 पहुंच गया है. शुक्रवार को 1,488 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

2- CORONA: श्रीनगर में मिले कोरोना के 22 नए मरीज, अब तक 15 लोगों की हुई मौत

श्रीनगर में कोरोना वायरस मरीजों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीज सामने आए हैं. श्रीनगर में अभी तक कोरोना वायरस के कारण 15 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीनगर बेस अस्पताल में 35 लोगों को आइसोलेट किया गया है. जिसमें एक मरीज को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. श्रीनगर में अभी तक 3 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

3- सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैला रहे हैं आतंकी : भारतीय राजनयिक

भारतीय राजनयिक पवन बाधे ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी के दौरान लाभ उठाने वाले आतंकवादी संगठनों को लेकर चिंताओं जताई. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के पहले सचिव ने बाधे ने कहा कि ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर आतंकवादियों द्वारा लक्षित लोगों की उपस्थिति बढ़ गई है.

4- उच्च स्तरीय जांच का राज्यमंत्री रेखा आर्य ने किया स्वागत, जांच अधिकारी को लेकर खड़े किये सवाल

राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब उच्च स्तरीय जांच बैठा दी है. वहीं इस जांच का राज्यमंत्री रेखा आर्य ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कमेटी की जांच एक आईएएस अधिकारी को सौंपने पर सवाल भी खड़े किये हैं.

5- 'लापता' सचिव मामला: विवाद को लेकर जांच कमेटी का गठन, मनीषा पंवार को कमान

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और उनके विभागीय सचिव वी. षणमुगम के बीच बढ़ते विवाद को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को जांच सौंपी गई है. जनप्रतिनिधि और नौकरशाही के बीच जहां अब तक छुटपुट बातें निकल कर सामने आ रही थी, तो अब खुलकर सियासत और नौकरशाही के बीच की कलह सामने आ गई है. जिसके बाद अब यह मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है.

6- मदन कौशिक ने कांग्रेस को दिया जवाब तो बोले प्रीतम सिंह- उनकी तो CM भी नहीं सुनते

विपक्ष के जवाब सदन में न देकर मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता के जरिए कांग्रेस के सवालों के जवाब दिए. अब मामले में पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रीतम सिंह ने मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी बैठक का अधिकारियों ने बहिष्कार किया था तो उस पीड़ा को लेकर आखिर वह कहां जाएं? राज्यपाल के पास वह जा नहीं सकते थे और सीएम उनकी बात नहीं सुनते हैं.

7- सर्राफा लूटकांड केस में मिले अहम सुराग, धरपकड़ के लिए रवाना हुई दून पुलिस

सर्राफा लूटकांड मामले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो गई हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों की लूटकांड को अंजाम देने वाले हथियारबंद बदमाश जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होंगे.

8- सर्राफा लूटकांड केस में मिले अहम सुराग, धरपकड़ के लिए रवाना हुई दून पुलिस

एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना को लेकर खंड विकास अधिकारी अभिनव कुमार ने मसूरी झील के यूथ हॉस्टल के सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खंड विकास अधिकारी ने आई एम विलेज योजना के तहत क्यारकूली भट्टा गांव का चयन किया गया. साथ ही किसानों का कलस्टर बनाकर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

9- रुड़की: निर्माणाधीन भगवानपुर टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

भगवानपुर स्थित टोल प्लाजा निर्माणाधीन होने के बावजूद टोल वसूलने के विरोध में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश और बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने अपने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने टोल का निर्माण कार्य पूरा होने पर ही टोल वसूलने की बात कही. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनकर सहमति बनाई.

10- लक्सर: तालाब में फूल लेने गये मासूम बच्ची को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

पंडितपुरी गांव में तालाब में फूल तोड़ने गई एक आठ वर्षीय बच्ची को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कई घंटों के प्रयास के बाद बच्ची का शव बरामद किया. वहीं, अब टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details