उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें

स्कूली बच्चों को अब दो दिन मिलेगा फोर्टिफाइड दूध, शिक्षक दिवस पर सीएम ने की थी घोषणा. हरिद्वार में बुआ के घर आए किशोर को पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने काटा, शिकायत दर्ज. मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी. पिथौरागढ़ में सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी टूटकर पोकलैंड मशीन पर गिरी, नेपाली मजदूर की मौत. काम में लापरवाही दारोगा आशीष भट्ट को पड़ी भारी, SSP ने किया लाइन हाजिर. आगे पढ़ें उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 9:07 AM IST

1-स्कूली बच्चों को अब दो दिन मिलेगा फोर्टिफाइड दूध, शिक्षक दिवस पर सीएम ने की थी घोषणा

राज्य के सरकारी स्कूलों में फोर्टिफाइड दूध की अधिक मात्रा बच्चों को दिए जाने से जुड़ी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर की थी. इस घोषणा पर अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

2-हरिद्वार में बुआ के घर आए किशोर को पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने काटा, शिकायत दर्ज

हरिद्वार कनखल (Haridwar Kankhal) में अपनी बुआ के घर आए एक किशोर पर पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने हमला (Haridwar pitbull dog attack) कर लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में परिजन किशोर को अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं मामले में पीड़ित के परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

3-मसूरी में चोरों का आतंक, कुमाऊं कमिश्नर के भाई की कार समेत कई गाड़ियों से चोरी

मसूरी जैसे शांत शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई की गाड़ी समेत कई कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी की घटनाओं के बाद मसूरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग उठ रही है.

4-पिथौरागढ़: सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी टूटकर पोकलैंड मशीन पर गिरी, नेपाली मजदूर की मौत

जिमीघाट-पातो मार्ग (Munsiyari Jimighat Pato Road Construction) पर पहाड़ी दरकने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद मजदूर का शव निकाला गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

5-काम में लापरवाही दारोगा आशीष भट्ट को पड़ी भारी, SSP ने किया लाइन हाजिर

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) अजय सिंह ने रानीपुर कोतवाली में तैनात उप ‌निरीक्षक आशीष भट्ट को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है. उपनिरीक्षक पर कई विवेचना में लापरवाही बरतने का आरोप है. जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार द्वारा दारोगा के खिलाफ ये सख्त कार्रवाई की गई है.

6- हरिद्वार के कई कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा. सीएम धामी ने कहा आप सभी के भाजपा में शामिल होने से संगठन और मजबूत होगा.

7- इतनी ठंड की जम गई ऋषिगंगा नदी, पहाड़ में बर्फ का 'टॉर्चर'

चमोली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से बदरीनाथ सहित पूरे जनपद में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, पहाड़ों में झरनों के साथ बदरीनाथ में बहने वाली ऋषिगंगा भी जम चुकी है.

8- अंकिता हत्याकांड: VIP का नाम जानने के लिए आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, जल्द दाखिल होगी चार्जशीट

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए एसआईटी जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.

9- सीएम धामी ने 10 इलेक्ट्रिक बसों का किया शुभारंभ, घंटाघर तक किया सफर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से 10 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टिकट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा भी की.

10- आ रहे हैं हरिद्वार तो दें ध्यान! मनसा-चंडी देवी में रोपवे सेवा कुछ दिन रहेगा बंद

उषा ब्रेको द्वारा संचालित मनसा और चंडी देवी रोपवे का संचालन कुछ दिन बाधित रहेगा. रोपवे के वार्षिक रख रखाव के चलते मनसा देवी में रोपवे का संचालन 5 से 10 दिसंबर तक बंद रहेगा. जबकि, चंडी देवी में संचालन 12 से 17 दिसंबर तक बाधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details