उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - dehradun latest hindi news

CWG 2022 में सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल. यंग इंडियन ऑफिस सील और ED के एक्शन पर आज हंगामे के आसार. फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर से 225 करोड़ से अधिक का हुआ लेनदेन, STF ने कई जांच एजेंसियों से साझा की रिपोर्ट. देहरादून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9am
uttarakhand top ten news at 9am

By

Published : Aug 4, 2022, 8:58 AM IST

1- CWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल
भारत को एक और मेडल मिला. पुरुष सिंगल्स स्क्वैश के ब्रॉन्ज के मुकाबले में भारत के सौरभ घोषाल ने जेम्स विलस्ट्रोप को 3-0 से हराया. यह भारत का गेम्स का 15वां मेडल है.

2- Monsoon Session 2022: यंग इंडियन ऑफिस सील और ED के एक्शन पर आज हंगामे के आसार
संसद का मानसून सत्र 2022 लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. हर दिन विपक्षी दल सदन में हंगामा कर रहे हैं. आज भी कुछ ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं. दोनों सदनों में आज कांग्रेस ईडी द्वारा यंग इंडियन ऑफिस को सील किए जाने के मुद्दे उठा सकती है.

3- 7 अगस्त को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में शामिल होंगे सीएम धामी
सीएम धामी का दिल्ली दौरा होने वाला है. 7 अगस्त को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक दिल्ली में हो रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शासी परिषद की बैठक में भाग लेंगे. नीति आयोग की बैठक की तैयारी के लिए सीएम धामी ने विभिन्न विषयों पर विभागवार चर्चा की.

4- उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान, 10 लाख घरों पर तिरंगा लहराने का लक्ष्य
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा ने पहले दिन में 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार का आर्डर दिया है. वहीं देहरादून पोस्ट ऑफिस में भी पहले ही दिन 20 हजार से ज्यादा के तिरंगे लोगों ने खरीदे. बाजार में भी इस मुहिम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

5- पतंजलि योगपीठ को मिली भारतीय शिक्षा बोर्ड की कमान, बाबा रामदेव ने PM मोदी का जताया आभार
केंद्र सरकार ने बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के हाथों में आखिरकार भारतीय शिक्षा बोर्ड की कमान सौंप दी है. इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि 1835 में लॉर्ड मैकाले ने भारत की शिक्षा व्यवस्था के साथ जो पाप किया था, उसको साफ करने का कार्य पतंजलि भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से करने जा रहा है.

6- शराबियों का हुआ यमराज से सामना! किस्मत अच्छी थी जो बच गए, देखें वीडियो
रुड़की में सोनाली नदी किनारे रेत के ढेर पर बैठकर बीयर पीना दो लोगों को भारी पड़ गया. देखते ही देखते अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और दोनों लोग नदी में फंस गए. आनन-फानन में आपदा राहत टीम मौके पर पहुंचा और दोनों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया.

7- कुक के शरीर पर चाकू से किए गए 35 वार, रिसॉर्ट मालिक और मैनेजर पर लगा हत्या का आरोप
नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक रिसॉर्ट में अधेड़ की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई है. अधेड़ व्यक्ति रिसॉर्ट में कुक था. मृतक के भाई ने रिसॉर्ट के मालिक और मैनेजर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. मृतक का शरीर पर धारदार हथियार के करीब 35 से ज्यादा घाव मिले हैं.

8- फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर से 225 करोड़ से अधिक का हुआ लेनदेन, STF ने कई जांच एजेंसियों से साझा की रिपोर्ट
देहरादून में उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर ए टू जेड सॉल्यूशन में 225 करोड़ के अधिक का लेनदेन हुआ है. STF ने यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED), इंटलिजेंस (IB), सीबीआई (CBI), आरओसी, डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) आदि जैसी 10 एजेंसियों से साझा की है.

9- स्वतंत्रता दिवस: नेपाल-चीन सीमा के पास गुंजी गांव में फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चीन-नेपाल सीमा के करीब पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में 100 फीट की ऊंचाई वाला तिरंगा फहराया जाएगा. पिथौरागढ़ प्रशासन ने कार्यक्रम के तहत तैयारियां पूरी कर ली है.

10- देहरादून समेत इन 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details