उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका. हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान. स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे शिक्षक, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई. गर्मी से बेहाल हुए मैदानी इलाके, पहाड़ों में अभी भी ठंड बरकरार. आजादी के बाद ब्यूंखी गांव में पहली बार पहुंचे वाहन, ग्रामीणों ने ऐसे किया चालकों का स्वागत. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 23, 2022, 9:00 AM IST

1-धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका

कल उत्तराखंड में धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में शानदार वापसी के पीछे महिला वोटरों का भी बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदार की बढ़ने की उम्मीद है, जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने भी संकेत दिए हैं.

2-ऐतिहासिक होगा धामी 2.0 शपथ ग्रहण समारोह, सरकार गठन से पहले प्रदेशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना

देहरादून में शपथ लेने से पहले भाजपा नेता मंदिर और गुरुद्वारे में पूजा अर्चना करेंगे. BJP मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, पार्टी के बड़े से लेकर छोटे सभी नेताओं को मंदिरों और गुरुद्वारोंं में पूजा और अरदास करने के निर्देश दिए हैं.

3-हरिद्वार में स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले एक स्वास्थ्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.फिलहाल परिजन भी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

4-स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे शिक्षक, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन प्रधानाचार्य के पास जमा करने होंगे. वहीं इमरजेंसी में फोन उपयोग करने के लिए शिक्षकों को प्रधानाचार्य से इजाजत लेनी होगी.अभिभावकों की शिकायत पर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है.

5-दो करोड़ दहेज नहीं मिलने पर महिला को मारपीट कर घर से निकाला, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

दहेज उत्पीड़न मामले में हल्द्वानी निवासी एक विवाहिता ने अपने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

6-Uttarakhand Weather: गर्मी से बेहाल हुए मैदानी इलाके, पहाड़ों में अभी भी ठंड बरकरार

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब गर्मी पड़ने लग गई है. लेकिन पर्वतीय इलाकों में अभी भी सुबह-शाम ठंड बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

7-आजादी के बाद ब्यूंखी गांव में पहली बार पहुंचे वाहन, ग्रामीणों ने ऐसे किया चालकों का स्वागत

रुद्रप्रयाग का ब्यूंखी गांव में पहली बार जीप टैक्सी पहुंचने पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व वाहन चालकों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. साथ ही पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड जखोली डिवीजन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

8-आफाक अली ने बीजेपी पर परिसीमन और आरक्षण में गड़बड़ी का लगाया आरोप, DM को सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले में भी पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लेकिन पंचायत चुनाव से पहले हरिद्वार जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने बीजेपी पर आरक्षण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण में गड़बड़ी रोकने की मांग की है.

9-कांग्रेस ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को 47 विधायकों में कोई नहींं मिला

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 47 विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री नहीं मिला, जो हार चुके धामी को सीएम बना रहे हैं.

10-मंगलौर विधायक की जनसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VHP ने दर्ज कराई शिकायत

मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जनसभा का एक कथित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है. मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने एसपी देहात को शिकायत पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, करीम अंसारी ने इन आरोपों को गलत बताते हुए इस विपक्ष की साजिश करार दिया है और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details