उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - ईटीवी भारत उत्तराखंड सुबह की खबर

उत्तराखंड में आज खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य शपथ ग्रहण की तैयारियां. हल्द्वानी में पत्नी कर रही थी खाना खाने की जिद, नशेड़ी पति ने फोड़ा सिर. बेरीनाग: चौकोडी घूमने आए पर्यटकों ने जमकर खेली होली. प्रदेश में बरस सकते हैं बदरा, अलर्ट जारी. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम. आज होगा मां पूर्णागिरी मेले का आगाज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे शुभारंभ. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Mar 19, 2022, 8:58 AM IST

1-उत्तराखंड में आज खत्म होगा सीएम फेस पर सस्पेंस, भव्य शपथ ग्रहण की तैयारियां

19 मार्च यानी आज उत्तराखंड में विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें सीएम फेस को लेकर घोषणा की जाएगी. ऐसे में होली के एक दिन उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा.

2-हल्द्वानी में पत्नी कर रही थी खाना खाने की जिद, नशेड़ी पति ने फोड़ा सिर

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में खाना खाने की जिद करना पत्नी को महंगा पड़ गया.पति ने आवेश में आकर पत्नी के सिर में ईंट दे मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3-बेरीनाग: चौकोडी घूमने आए पर्यटकों ने जमकर खेली होली

बेरीनाग में होली की धूम में न सिर्फ स्थानीय बल्कि पर्यटक भी झूमते नजर आए. सभी ने एक दूसरे पर रंगों की बैछार की और गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

4-Uttarakhand Weather: प्रदेश में बरस सकते हैं बदरा, अलर्ट जारी

उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

5-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. यहां आज पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम

निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. मंडी में प्याज की कीमत ₹30 और फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च थोक में ₹50 और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. बात नाशपाती की करें को मंडी में नाशपाती 250 और फुटकर में नाशपाती 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

7-विवाद शांत कराने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, मुकदमा दर्ज

यूपी की सीमा से सटे सरपुडा गांव में होलिका जलाने के स्थान को लेकर जमीनी विवाद था. जिसकी सूचना पर मझोला पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर गए थे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.

8-नैनीताल HC में हुई खानपुर MLA के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई, तथ्य छिपाने का है मामला

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने होली अवकाश के बावजूद खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए उमेश कुमार के चुनाव लड़ने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी.

9-आज होगा मां पूर्णागिरी मेले का आगाज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे शुभारंभ

टनकपुर में आज से ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेले का आगाज होने जा रहा है. आज 3 बजे ठुलीगाड़ में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे. मां पूर्णागिरी मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा.

10-हंसी प्रहरी...क्या ये नाम किसी को याद है?

हंसी प्रहरी को आजतक घर नहीं मिल पाया है. आज भी हंसी प्रहरी सड़कों पर भीख मांगकर गुजर बसर कर रही है. हंसी प्रहरी कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी है. एक ब्रिलियंट स्टूडेंट से बेबसी के हालातों तक हंसी के पहुंचने की कहानी वाकई में दिल झकझोरने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details