उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - 9 बजे का टॉप टेन

खाकी को दागदार बना रहे 'वर्दीधारी', DGP बोले- भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर. कोरोनामुक्त होने की ओर दो जिले, अभी भी रहना होगा सतर्क. उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, तैयारियां जोरों पर. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 30, 2021, 9:12 AM IST

1-खाकी को दागदार बना रहे 'वर्दीधारी', DGP बोले- भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा

उत्तराखंड में चंद पुलिसकर्मी खाकी को दागदार करने पर तुले हुए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पिछले 9 महीनों में डीजीपी स्तर पर रिकॉर्ड कार्रवाई की गई है. ऐसे में एक बार फिर डीजीपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार और छवि धूमिल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

2-IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दी गई है. लंबे समय से उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्थाई प्रबंध निदेशक की तैनाती नहीं की जा रही थी और प्रभारी प्रबंध निदेशक के तौर पर आईएएस अधिकारी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रहे थे.

3-उत्तराखंड: कोरोनामुक्त होने की ओर दो जिले, अभी भी रहना होगा सतर्क

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है.काफी लंबे समय बाद राज्य में वायरस का ग्राफ गिर रहा है. हालांकि, अगर आने वाले कुछ दिनों में लोगों ने लापरवाही बरती तो केस दोबारा से बढ़ सकते हैं.

4-उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, तैयारियां जोरों पर

अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसके लिये राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में परेड आयोजित की जायेगी.

5-कांग्रेस की बैठक में चले चप्पल-जूते, महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल

शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जूते-चप्पल भी चले. बताया जा रहा है एक कार्यकर्ता ने महिला कार्यकर्ता पर अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद हंगामा हुआ.

6-राज्य कर्मचारियों के बोनस का शासनादेश जारी, राज्य के अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर ली गई है. धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बोनस देने से जुड़ा शासनादेश जारी कर दिया गया है.

7-नैनीताल में गुलदार की दहशत, चार लोगों को किया घायल

नैनीताल के भूमिया धार क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार ने बीते दिन चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया.

8-उत्तराखंड: पेट्रोल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं, हरिद्वार और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

9-जिला उद्योग केंद्र ने आयोजित किया दीपावली मेला, महिला सहायता समूह को मिलेगा बढ़ावा

दीपावली में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसे देखते हुए जिला उद्योग केंद्र ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महिला सहायता समूह और महिला ग्रोथ सेंटर के माध्यम से दीपावली मेला का आयोजन किया है.

10-उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 29°C रहेगा अधिकतम तापमान

उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details