उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - 9 बजे की न्यूज

धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर. यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा पर अनुराधा पौडवाल, पौराणिक यमुना आरती को देंगी आवाज. उत्तराखंड में ओवैसी की धमक से बढ़ी हलचल, गड़बड़ाएगा BJP-AAP-कांग्रेस का समीकरण!. उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Oct 28, 2021, 8:59 AM IST

1-धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए कुछ घोषणाएं की थीं. जिन पर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है. वहीं चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है.

2-8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन

8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

3-यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा पर अनुराधा पौडवाल, पौराणिक यमुना आरती को देंगी आवाज

यमुनोत्री धाम में होने वाली मां यमुना की पौराणिक आरती में पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की आवाज सुनाई देगी. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पर आईं अनुराधा पौडवाल ने पुरोहितों के अनुरोध पर हामी भर दी है.

4-सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

रामनगर नगरपालिका परिषद के सामुदायिक भवन में सोमवार की रात तोड़फोड़ और मारपीट मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

5-असदुद्दीन ओवैसी ने पिरान कलियर में की चादरपोशी, धक्का-मुक्की में टूटा चश्मा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तराखंड पहुंचे. हरिद्वार जिले के नारसन बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का जोरदार स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के बाद ओवैसी का काफिला प्रसिद्ध पिरान कलियर के लिए रवाना हुआ जहां उन्होंने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के दर्शन किए. इस दौरान अव्यवस्था अपने चरम पर थी. धक्का-मुक्की में ओवैसी का चश्मा भी टूट गया.

6-यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का यात्रियों ने उठाया लुत्फ, दिन में भी जला रहे अलाव

यमुनोत्री धाम में इस सीजन की दोपहर में दूसरी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट आई है. दिन में भी लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

7-विजय बहुगुणा पर हरीश रावत का तंज, बोले- BJP ने बेरोजगार को रूठों को मनाने भेजा

बीजेपी ने बागी नेताओं को मनाने के लिए विजय बहुगुणा को देहरादून बुलाया है. विजय बहुगुणा के देहरादून दौरे पर हरीश रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि विजय बहुगुणा के पास कोई काम नहीं है. बेरोजगार विजय बहुगुणा को बीजेपी ने कांग्रेसियों के मूल नेताओं को मानने का काम दिया है.

8-उत्तराखंड में ओवैसी की धमक से बढ़ी हलचल, गड़बड़ाएगा BJP-AAP-कांग्रेस का समीकरण!

उत्तराखंड में AIMIM के चुनाव लड़ने से राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. AIMIM उत्तराखंड की कुछ सीटों पर किस्मत आजमाएगी. यानी साफ है कि बीजेपी-कांग्रेस-आप और अब एआईएमआईएम की एंट्री के बाद मुकाबला और भी दिलचस्प होगा. हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो AIMIM के चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा होगा.

9-उत्तराखंड में पेट्रोल हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में क्या हैं डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं, हरिद्वार और रुद्रपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

10-उत्तराखंड में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में आज सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. इससे लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. मौसम ठीक रहने से चारधाम के यात्रियों को सबसे ज्यादा खुशी होगी. दरअसल 17, 18 और 19 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी. मौसम साफ रहने के बाद यात्रा फिर से परवान चढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details