उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे का टॉप टेन

आज से पितृपक्ष शुरू, जानें श्राद्ध का महत्व और प्रमुख तिथियां. बेटे से हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने को भटक रहीं वन दारोगा. रामनगरः नहर में डूबने से 35 साल के युवक की मौत. चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला. आज प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन अलर्ट. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 20, 2021, 9:00 AM IST

1-आज से पितृपक्ष शुरू, जानें श्राद्ध का महत्व और प्रमुख तिथियां

इस बार पितृपक्ष अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से शुरू होकर अश्विनी मास की अमावस्या तिथि यानि 6 अक्टूबर तक रहेगा. मान्यता के अनुसार अगर पूरी श्रद्धा भाव के साथ पितरों की पूजा-अर्चना और तर्पण (श्राद्ध) किया जाए, तो वो प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

2-बेटे से हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने को भटक रहीं वन दारोगा

वन विभाग में दारोगा के पद पर तैनात वंदना शर्मा अपने बेटे आकाश के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज तक नहीं करवा पा रही हैं. आलम ये है कि उनकी शिकायत पुलिस चौकी और थाने में दर्ज नहीं की जा रही है.

3-रामनगरः नहर में डूबने से 35 साल के युवक की मौत

रामनगर में नहर में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई.

4-चमोली जिला जेल में 'अनोखी मांग' को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा कैदी, जानें मामला

चमोली के पुरसाड़ी जेल में बंद कैदी प्रवीण कुमार सिंह ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग पर जेल की बैरक में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 14 सितंबर को प्रवीण कुमार को जिला कारागार में लाया गया था.

5-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती, सिरोबगड़ बैरियर पर दिखाना होगा ई-पास

रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. रविवार को केदारनाथ धाम में 760 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. वहीं, 19 सितंबर को 760 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर मत्था टेका है.

6-YELLOW ALERT: आज प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अनुमान, प्रशासन अलर्ट

आज उत्तराखंड राज्य के पांच जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

7-उत्तराखंड में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए यहां

देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 96.92 और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है. हल्द्वानी में आज पेट्रोल 97.06 और डीजल 88.87 रुपये प्रति लीटर है.

8-बदमाशों का पीछा कर रहे युवक से मारपीट, मुकदमा दर्ज

ई-रिक्शा में बैठी महिला सवारी के गले से चेन छीनकर भाग रहे दो आरोपियों ने पीछा कर रहे युवक को जमकर पीटा गया. पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

9-BJP ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'छलिया', घोषणाओं पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल के घोषणा पर बीजेपी महामंत्री सुरेश भट्ट ने हमला बोला है. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल झूठी घोषणाएं कर रहे हैं.

10-ऋषिपाल अम्बावत ने किया उत्तराखंड में महापंचायत का ऐलान, कहा- सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

रुड़की में हुए भारतीय किसान यूनियन अम्बावत की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत ने उत्तराखंड में मुजफ्फरनगर से भी बड़ी महापंचायत करने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details