उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे का टॉप टेन

गढ़वाल विवि में PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख, जल्द करें रजिस्ट्रेशन. सितारगंज विधायक ने जनता से किया संवाद, बोले- जनसमस्याओं का जल्द होगा निस्तारण. सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, कार चालक फरार. आज प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए ALERT. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 13, 2021, 9:04 AM IST

1-अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत

रविवार को मालदेवता शिव मंदिर में ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने एक पंचायत बुलाई. इस बैठक में बीजेपी के कई नेताओं ने भी हिस्सा लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ लामबंद होने की बात कही.

2-मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए लाया गया कदली वृक्ष

मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए ज्योलिकोट के सड़ीयाताल गांव से कदली यानी केले के पेड़ को नैनीताल लाया गया. केले के पेड़ों को लाने से पहले गांव में पूरे रीति रिवाज के अनुसार मुख्य पुजारी पंडित भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में पूजा पाठ की.

3-मिशन 2022: मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट का दावा, अबकी बार भाजपा 60 के पार

पिथौरागढ़ पहुंचे उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने दावा किया 2022 में होने वाले विधानसभा में भाजपा 60 प्लस सीटें हासिल कर सत्ता पर काबिज होगी.

4-सितारगंज विधायक ने जनता से किया संवाद, बोले- जनसमस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में सितारगंज से बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से संवाद के लिए एक जनसभा का आयोजन किया.

5-गढ़वाल विवि में PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि ने नए सत्र के लिए एडमिशन विंडो खोल दी है. यूजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर थी. वहीं, पीजी में रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है.

6-देहरादूनः पिकनिक मनाने आए शख्स को हाथी ने मौत के घाट उतारा

रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरोली के गुलर खाला में एक जंगली हाथी ने 24 वर्षीय युवक को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. युवक अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था.

7-सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, कार चालक फरार

रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

8-बारिश से बढ़ा टिहरी झील का जलस्तर, जोगत सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समाया

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ पुरानी जोगत रोड ब्लॉक मुख्यालय के पास लगभग सड़क का 10 मीटर हिस्सा झील में समा गया है. सुरक्षा को देखते हुए इस मोटर मार्ग को पुलिस ने आवाजाही के लिए बंद करवा दिया है.

9-YELLOW ALERT: आज प्रदेश के इन पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहिए ALERT

आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

10-उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देहरादून में पेट्रोल 97.68 और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार में पेट्रोल 96.98 और डीजल 88.69 रुपये प्रति लीटर है. हल्द्वानी में पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details