उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

ऊर्जा निगमों में कर्मचारी संगठन आए आमने-सामने, एमडी पद को लेकर चल रही कसरत. ग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी. YELLOW ALERT: प्रदेश के इन सात जिलों में बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Sep 2, 2021, 9:02 AM IST

1-ऊर्जा निगमों में कर्मचारी संगठन आए आमने-सामने, एमडी पद को लेकर चल रही कसरत

ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक का पद पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं और विवादों में रहा है. प्रबंध निदेशक पद को लेकर कुछ अधिकारियों के नामों पर चर्चाएं जोर शोर से जारी है. इस बीच प्रबंध निदेशक पर चली कसरत को लेकर निगमों के कर्मचारी संगठन ही आपस में भिड़ गए हैं.

2-ग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी

रुद्रप्रयाग के जसोली में हरियाली खेल महोत्सव में ग्रामीणों और विधायक भरत चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. सड़क निर्माण की मांग को लेकर अड़े ग्रामीणों ने विधायक चौधरी के पोस्टर तक फाड़ डाले. जिससे विधायक चौधरी का पारा चढ़ गया और पूर्व प्रधान को जेल भेजने की धमकी दे डाली.

3-चंपावत को विकास योजनाओं की सौगात, CM धामी ने ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को कई सौगातें दी है. उन्होंने टनकपुर में 4275.48 लाख की 17 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 करने की घोषणा भी की.

4-IG अमित कुमार सिन्हा और पुष्पक ज्योति को मिला अतिरिक्त प्रभार, ETV भारत की खबर पर मुहर

पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार सिन्हा और पुष्पक ज्योति को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस सूचना के साथ ही ईटीवी भारत की खबर पर भी मुहर लग गई है.

5-डोईवाला: गैस पाइप लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी, SDM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

गैस पाइप लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समस्याओं को देखते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम रखा.

6-YELLOW ALERT: प्रदेश के इन सात जिलों में बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज सात जनपदों में बारिश की संभावना जताई है.

7-निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की दी रिपोर्ट, तो अधिकारियों ने कर दिया ट्रांसफर, जानें पूरा मामला

गोविंद पशु विहार क्षेत्र में निर्माण कार्य में गड़बड़ी की रिपोर्ट तैयार करने वाले रेंजर ज्वाला प्रसाद का भी तबादला कर दिया है. ज्वाला प्रसाद को अब गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी भेजा गया है.

8-देहरादून में महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

देहरादून के कारबारी क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि प्रियंका वर्तमान में आईआरबी सेकेंड बटालियन में महिला कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी.

9-राजपुरा श्मशान घाट में 50 अस्थि कलश कर रहे अपनों का इंतजार, कोरोना से हुई थी मौत

राजपुरा श्मशान घाट में आज भी 50 अस्थि कलश अपनों का इंतजार कर रहे हैं. इन 50 कलशों में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जलाये गये संक्रमितों की अस्थियां हैं.

10-NHPC में निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

एनएचपीसी लिमिटेड में बंपर भर्तियां निकली हैं. आवेदन पत्र एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details