उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर एक साल से हवाई सेवा ठप, कांग्रेस ने केक काटकर जताया विरोध. जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात. उत्तरकाशी में ईको क्लब ने किया कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन. केदारनाथ हाईवे पर चट्टान काटने का कार्य जारी, आवाजाही बंद करने की मांगी अनुमति. एक क्लिक में पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Mar 20, 2021, 9:35 AM IST

1- जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पदभार संभालने के बाद दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. देर रात उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

2- नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर एक साल से हवाई सेवा ठप, कांग्रेस ने केक काटकर जताया विरोध

जिले की हवाई सेवा को बंद हुए एक साल हो गया है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने अलग ही तरह से विरोध जताया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट का केक काटकर लोगों को खिलाया.

3- CM तीरथ रावत ने पूर्व CM के पांच सलाहकारों को हटाया

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को धीरे-धीरे सत्ता से दूर किया जा रहा है. अब बारी मुख्यमंत्री के उन सलाहकारों की है जो पिछले 4 सालों तक मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द बने रहे.

4- हॉट मिक्स प्लांट पर एक लाख का जुर्माना, तारकोल में डूबकर मरी थी लोमड़ी

जिला मुख्यालय स्थित तिवार गांव के पास पंवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा हॉट मिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये प्लांट अवैध रूप से संचालित हो रहा है.

5- किशोर संप्रेक्षण गृह से फरार सात बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में बने किशोर संप्रेक्षण गृह से गुरुवार को सात बच्चे फरार हो गए थे. जिसके बाद अब पुलिस ने संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार की तहरीर पर सातों किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

6- उत्तरकाशी में इको क्लब ने किया कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में ईको क्लब की ओर से कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कथक नृत्य कार्यशाला में कथक नर्तक और कथक धरोहर संस्था दिल्ली के संस्थापक सदानन्द विश्वास ने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रकृति ही उन्हें सभी प्रकार की सीख देती है.

7- खटीमा में दो बाइक टकराने से सात लोग घायल, मेला देखने जा रहा था परिवार

चकरपुर क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. घटना में 7 लोग घायल हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और 108 की मदद से घायलों को नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया है.

8- एम्स ने कहा नहीं चाहिए शौचालय, नगर निगम 12 लाख में बनाने की जिद पर अड़ा

गर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने गुरुवार को बैराज रोड पर आधुनिक शौचालय के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. आधुनिक शौचालय के निर्माण को लेकर एम्स प्रशासन ने न सिर्फ आपत्ति जताई है,

9- केदारनाथ हाईवे पर चट्टान कंटिग का कार्य जारी, आवाजाही बंद करने की मांगी अनुमति

केदारनाथ हाईवे पर विगत तीन वर्षों से ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग से चार किमी दूर नेल में चट्टान काटने का कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है.

10- जानें आज प्रदेश में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

लॉकडाउन के बाद से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details