उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा. तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद. टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज. UKPSC ने 32 परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 28, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, दो SSP से बने DIG

उत्तराखंड शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी है. देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है. इसके अलावा दो और अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है.

2- तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून के रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया हैं. तेंदुए की दस्तक के बाद वन अनुसंधान संस्थान (FRI) को पर्यटकों के साथ-साथ आमजन के लिए भी बंद कर दिया गया है.

3- टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज, ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की तय होगी रैंकिग

टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने उद्घाटन किया. वाटर स्पोर्ट्स कप के तहत एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग के लिए 4th रैंकिंग एवं ओपन केनो (डोंगी) स्प्रिंट प्रतियोगिता हो रही है. इस चैंपियनशिप से ही खिलाड़ियों की रैंकिग तय होगी.

4- हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण: कार्रवाई से पहले सड़कों पर उतरे हजारों लोग, 4365 घर गिराए जाने हैं

हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की जमीन खाली कराने के आदेश मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर 4365 भवनों को ध्वस्त करने के उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं. लेकिन कार्रवाई से पहले रेलवे को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों को विपक्षी नेताओं का साथ भी मिला है. रेलवे की भूमि से चार हजार से ज्यादा मकानों को हटाया जाना है.

5- UKPSC ने 32 परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, यहां देखे शेड्यूल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें से 15 परीक्षा यूकेएसएसएससी की है, जिनको कराने की जिम्मेदारी भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास ही है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.

6- उत्तराखंड की ये मुर्गी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मानेगी! एक दिन में दिए 31 अंडे

मुर्गी का अंडा देना बहुत ही सामान्य घटना है. इसीलिए तो मुर्गियां पाली जाती हैं. लेकिन सामान्य सी घटना तब अद्भुत और अनोखी हो जाती है जब कोई मुर्गी एक दिन में दो दर्जन या उससे अधिक अंडे दे दे. ऐसा ही रिकॉर्ड उत्तराखंड की एक मुर्गी ने बनाया है.

7- हरिद्वार में ठेकेदार से 16 लाख की ठगी, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

हरिद्वार भेल में करोड़ों रुपए का ठेका दिलाने के नाम पर चार लोगों ने देहरादून के एक व्यक्ति से 16 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने अब पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

8- STF ने रुद्रपुर से यूपी के ड्रग डीलर को पकड़ा, लाखों की स्मैक बरामद, संपत्ति होगी जब्त

एसटीएफ ने रुद्रपुर से लाखों की स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग डीलर यूपी का रहने वाला है. एसटीएफ एसएसपी का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स से कमाई संपत्ति जब्त की जाएगी.

9- बिजली की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं, आयोग को 7.72% बढ़ोत्तरी पर ही लेना है निर्णय

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरें सरचार्ज के साथ बढ़ाने के प्रस्ताव पर कुछ सुधार किया है. यूपीसीएल ने सरचार्ज हटाकर 7.72 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है. आयोग इस प्रस्ताव पर मंजूरी देता है तो मार्च 2023 से बिजली की दरें बढ़ जाएंगी. यूपीसीएल को फिलहाल, 10 हजार 400 करोड़ रुपए का राजस्व चाहिए, जिसमें 8, 800 करोड़ ही मिल पा रहा है. अगर आयोग 7.72% बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को पास करता है तो 750 करोड़ रुपए राजस्व यूपीसीएल को मिलेगा.

10- हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घुसा जंगली सूअर, 4 लोगों को किया जख्मी

हरिद्वार में जंगल से निकलकर जंगली सूअर रिहायशी कॉलोनी में आ पहुंचा. सूअर ने कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया. इस दौरान जंगली सूअर ने 4 लोगों पर हमला किया, जिसमें 2 बच्चे, एक बुजुर्ग महिला और एक कर्मचारी को गंभीर रूप से चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details