उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद, CM धामी ने ग्रेड-पे की समस्या का निकाला हल. धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. हरिद्वार जहरीली शराब कांड मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा. UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2022, 7:01 PM IST

1- उत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद, CM धामी ने ग्रेड-पे की समस्या का निकाला हल
उत्तराखंड पुलिस विभाग ने लंबे समय से चली आ रही 4600 ग्रेड-पे की मांग का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल लिया है. सीएम धामी के आदेश के बाद पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश भी जारी कर दिये गए हैं.

2- धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया
सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने से जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है. वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.

3- हरिद्वार जहरीली शराब कांड मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा
यशपाल आर्य ने हरिद्वार जहरीली शराब कांड पर धामी सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार शराब तस्करी को बढ़ावा दे रही है, अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक हुए तमाम मामलों के बाद भी शराब तस्करों पर कब की कार्रवाई हो जाती.

4- जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस शराब कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने कई राज उगले हैं. आरोपी ने अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान का चुनाव जिताने के लिए लोगों को शराब पिलाई थी.

5- हरिद्वार: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गुस्से में बेटे ने सौतेली मां का घोंटा गला
बहादराबाद थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना (Shocking incident from Bahadarabad)सामने आई है. जहां पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान बेटे ने सौतेली मां को पिता की हत्या करते देख लिया. जिसके बाद आक्रोश में बेटे ने गला दबाकर कर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी.

6- UKSSSC पेपर लीक मामले में जांच के दायरे में आए पूर्व सचिव और परीक्षा नियंत्रक, जल्द शिकंजा कंसने की उम्मीद
उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर जहां एक तरफ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तर की परीक्षा की जांच एसटीएफ कर रही है. तो वहीं अब आयोग में विभिन्न परीक्षाओं को लेकर अधिकारियों की भूमिका पर भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

7- टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति ने की विस्थापन राशि जारी करने की मांग, THDC पर लगाया ये आरोप
टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति ने चिन्हित 415 परिवारों के विस्थापन के लिए जल्द 252 करोड़ रुपए जारी करने की मांग की है. साथ ही भागीरथी, भिलंगना और कोटेश्वर घाटी में प्रभावितों की समस्याएं हल करने की मांग की. इसके अलावा टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग से 2022 के जीएसआई सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को भी कहा है.

8- जहरीली शराब कांड के बाद एक्टिव हुई उत्तराखंड पुलिस, शराब माफियाओं की तोड़ी कमर
हरिद्वार जहरीली शराब कांड के बाद अन्य जिलों में एक्टिव हो गई है. रुद्रपुर में भी कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें ताबतोड़ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने भी 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

9- उत्तराखंड पुलिस 'Run For Unity' के तहत देहरादून में आयोजित कराएगी मैराथन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर उत्तराखंड पुलिस रन फॉर यूनिटी के तहत देहरादून मैराथन 2022 का आयोजन करेगी. इस दौरान मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. विजेता प्रतिभागियों को ₹10 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे.

10- जंगलचट्टी के पास खाई में गिरने से युवक घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू
केदारनाथ मार्ग पर जंगलचट्टी के पास एक नेपाल मूल का युवक खाई में गिरने से घायल हो (Youth injured after falling into a ditch) गया. बताया जा रहा है कि युवक पहाड़ी पर घास काटने गया था और अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वह खाई में जा गिरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details