उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन. महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी. कुमाऊं में कल मनाया जाएगा लोकपर्व हरेला. अग्निपथ योजना के विरोध में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 15, 2022, 6:59 PM IST

1- CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन, 35 हजार बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील

अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से सुद्धोवाला में बनाई गई केंद्रीयकृत रसोई का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाघटन किया. इसके तहत 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

2- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी

देहरादून में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस रैली निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई की वजह से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है.

3- आज शाम ऐसे करें शिव पार्वती की पूजा, कुमाऊं में कल मनाया जाएगा लोकपर्व हरेला

कुमाऊं मंडल में हरेला पर्व 16 जुलाई को मनाया जाएगा. कुमाऊं के लोक पर्व हरेला से एक दिन पूर्व डिकर मनाने की परंपरा है. आज संध्या में महिलाएं शिव पार्वती परिवार की पूजा करती है. इस दिन गांव की शुद्ध स्थान की मिट्टी और आटे से शिव ,पार्वती, गणेश, नंदी और मूषक आदि की प्रतिमा बनाई जाती हैं.

4- जीएसटी प्रतिपूर्ति मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा, कही ये बात

जीएसटी और उसकी प्रतिपूर्ति के मामले में एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने चिंता जाहिर की है. इस मामले पर उन्होंने धामी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा अगर केंद्र से उत्तराखंड की वित्तीय स्थिति खराब हो चुकी है, जो आने वाले समय में और भी बिगड़ेगी. इसके लिए जरुरी है कि केंद्र से जीएसटी प्रतिपूर्ति की मांग की जाये.

5- IAS रामविलास मामलाः कुसुम यादव को HC से नहीं मिली राहत, सरकार से मांगा 2 हफ्ते में जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट में आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने फिलहाल कुसुम यादव को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है.

6- मॉनसून में भी 'ऊर्जा' प्रदेश पर संकट बरकरार, रोजाना खरीदनी पड़ रही ₹2 करोड़ की बिजली

बिजली उत्पादन के लिए मशहूर उत्तराखंड बिजली संकट से घिरता जा रहा है. राज्य के 22 साल के सफर को अगर देखें तो अब ऊर्जा प्रदेश एक जुमला लगता है. उत्तराखंड में ऊर्जा संकट लगातार बना हुआ है. आलम ये है कि उत्तराखंड में करीब 50 से 51 मिलियन यूनिट बिजली की हर दिन जरूरत पड़ रही है, जबकि हर दिन केवल 20 मिलियन यूनिट ही उत्पादन हो पा रहा है.

7- 8 किमी दूर डोली के सहारे मरीज को पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीण ने पूछा- 'क्या हम लोकतंत्र का हिस्सा नहीं'

चकराता के उदांवा गांव के एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. ग्रामीणों ने 8 किमी पैदल डंडी कंडी के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाया. मरीज को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने वाले ग्रामीण ने सरकार से पूछा है कि क्या हम इस लोकतंत्र का हिस्सा नहीं हैं.

8- अल्मोड़ा: अग्निपथ योजना के विरोध में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, मोदी सरकार पर बोला हमला

अग्निपथ योजना के विरोध में हरीश रावत फ्रंटफुट पर हैं. आज अल्मोड़ा में हरीश रावत की अगुवाई में एक पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा के माध्यम से केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध किया गया.

9- Kanwar Yatra 2022: नोएडा के मोनू ने सैनिकों के सम्मान में बनाई कांवड़, लोगों ने जज्बे को किया सलाम

14 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई. इस दौरान पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचे. वहीं, ग्रेटर नोयडा से आये मोनू ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. मोनू फौजी का स्टैच्यू अपने सिर पर रखकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्रेटर नोएडा के लिए पैदल निकल पड़ा.

10- भाजपा युवा नेता ने सोशल मीडिया पर की हथियारों की नुमाइश, फोटो वायरल

भाजपा के युवा नेता मोहित चौधरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली क्षेत्र के रहने वाले मोहित चौधरी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लाइसेंसी पिस्टल की नुमाइश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details