उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - अभिनेता रणदीप हुड्डा

आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़?. उत्तराखंड में 6 हादसों में 21 की मौत. तपोवन टनल से मिला एक और शव. हिजाब को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान. अभिनेता रणदीप हुड्डा ने किया कॉर्बेट पार्क का भ्रमण. उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष बिजल्वाण के बचाव में उतरे गोदियाल. उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने बढ़ाई तिथि. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 22, 2022, 7:01 PM IST

1- आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट करते हुए पोस्टल बैलेट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. वायरल वीडियो कब और कहां का है, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

2- उत्तराखंड के लिए अ'मंगलवार', 6 हादसों में 21 की मौत, 16 गंभीर घायल

20 फरवरी 2022 का दिन उत्तराखंड के लिए हादसों के लिहाज से दर्दनाक रहा. एक ही दिन में 6 सड़क हादसों में 21 लोगों की जान चली गई. 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मंगलवार की शुरुआत ही चंपावत से अमंगलकारी हादसे की खबर से हुई.

3- रैणी आपदाः तपोवन टनल से मिला एक और शव, एक हफ्ते के भीतर तीसरी लाश बरामद

रैणी आपदा के एक साल बाद भी तपोवन टनल से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. एक हफ्ते के भीतर तीन शव बरामद हो चुके हैं. आज भी तपोवन टनल से जोशीमठ के एक युवक का शव मिला है.

4- हिजाब को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- तालिबानी संस्कृति को हिंदुस्तान नहीं करेगा बर्दाश्त

हिजाब को लेकर लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिजाब हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं है. ये तालिबानी संस्कृति है, इसे हिंदुस्तान में किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

5- अभिनेता रणदीप हुड्डा ने किया कॉर्बेट पार्क का भ्रमण, बाघों के संरक्षण को सराहा

अभिनेता रणदीप हुड्डा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में भ्रमण के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचे. उन्होंने कॉर्बेट पार्क में दो दिन 20 और 21 फरवरी को भ्रमण किया. आज वापसी से पहले उन्होंने सीटीआर निदेशक से मुलाकात भी की.

6- यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन चिंतित, कांग्रेस ने की हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग

रूस और यूक्रेन की बीच तनाव जारी है. उत्तराखंड के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ऐसे में यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है. हैरानी की बात तो ये है कि प्रदेश सरकार के पास ये आंकड़े भी नहीं है कि यूक्रेन में उत्तराखंड के कितने छात्र फंसे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है.

7- उत्तराखंड विधानसभा चुनावः नतीजों के बाद क्या निकाल पाएंगे विजय जुलूस? फैसला लेंगे डीएम-एसएसपी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी 10 मार्च को आएंगे, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या निर्वाचित प्रत्याशी विजय जुलूस निकाल सकेंगे? ऐसे में इसका निर्णय संबंधित जिला के डीएम या फिर एसएसपी लेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग की गाइडलाइन भी जारी हो सकती है.

8- उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष बिजल्वाण के बचाव में उतरे गोदियाल, बोले- BJP में जाने वाले पाक साफ, कांग्रेस वालों पर जांच

उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ शासन में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. शासन की इस कार्रवाई पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल का बयान आया है. उन्होंने दीपक बिजल्वाण को निर्दोष बताया है. साथ ही कहा है कि बीजेपी दुर्भावना के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.

9- उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने बढ़ाई तिथि, जल्द करें पुलिस विभाग के इन पदों के लिए आवेदन

पुलिस विभाग की भर्तियों के लिए इससे पहले ऑनलाइन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 21 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 मार्च कर दिया गया है.

10- कांवड़ यात्रा: ढाई साल बाद वीरान पड़े बाजारों में लौटी रौनक, व्यापारी खुश

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मेले के लिए हरी झंडी दे दी है. ऐसे में कांवड़िए 20 फरवरी से हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं, जिससे ढाई साल से सूने पड़े बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details