- अल्मोड़ा में लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत, विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया देश का मान
भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन अल्मोड़ा पहुंचे हैं. स्पेन में भारत को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक दिलाने वाले लक्ष्य सेन का उनके गृहनगर अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान लक्ष्य ने शुभकामनाओं को लेकर सभी का आभार जताया.
- BJP MLA देशराज कर्णवाल ने टिकट के दावेदारों को कहा 'मक्खी', गुड़ से दूरी बनाने की चेतावनी
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने टिकट मांग रहे दावेदारों को मक्खी कह डाला है. साथ ही उन्होंने खुद को गुड़ बताते हुए दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी.
- उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंडियत बचाओ अभियान का आगाज कर दिया है. उनका कहना है कि नव अभियान के रूप में राज्य आंदोलन के नारे और बलिदान को जनता को बताया जाएगा. लोक गायिका माया उपाध्याय ने भी अपने गाने से लोगों से उत्तराखंड को बचाने की अपील की है.
- पिथौरागढ़ महाविद्यालय में आंदोलन तेज, छात्रों ने रोका कैबिनेट मंत्री-कुलपति का काफिला
लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय को कैंपस बनाये जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी का काफिला रोकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल कुलपति और कैबिनेट मंत्री पिथौरागढ़ महाविद्यालय में आयोजित सेमिनार में शिरकत करने जा रहे थे.
- उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर निर्माणाधीन दीवार गिरी, मची चीख-पुकार
उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर अचानक निर्माणाधीन दीवार गिर गई. दीवार गिरते ही पुरोला-मोरी रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- नैनीताल HC में उधमसिंह नगर जिला पंचायत टैक्स वूसली मामला, सरकार से जवाब तलब
उत्तराखंड हाइकोर्ट ने आज जिला पंचायत उधमसिंह नगर की तरफ से दायर टैक्स वसूली को लेकर याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले को सुनने के बाद सरकार से अगले बुधवार तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही न्यायमूर्ति मनोज कुमार की एकलपीठ ने इस मामले की सुनवाई 5 जनवरी 2022 को नियत करते हुए याचिककर्ता से बायलॉज पेश करने को भी कहा है.
- अजब मामला: परिजन कह रहे युवक लापता है, पुलिस ने हत्या दिखाकर तीन आरोपियों को भेज दिया जेल!
रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां महफूज नाम का युवक 27 नवंबर से लापता है. परिजन और ग्रामीण लगातार उसे ढूंढने की पुलिस से मांग कर रहे हैं. उधर पुलिस ने कह दिया कि महफूज की हत्या हो चुकी है. हत्या के इल्जाम में तीन आरोपियों को जेल भी भेज दिया है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने आज रुड़की कोतवाली का घेराव किया.
- रेल परियोजना के श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, 16 सूत्रीय मांगों पर तानी मुट्ठी
अपनी 16 सूत्रीय मांगों पर एक साल से कोई कार्रवाई न होता देख कर्मचारियों और मजदूरों ने मेघा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये सभी कर्मचारी और मजदूर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना कार्य में जुटे हैं. इनका आरोप है कि कंपनी उनका शोषण कर रही है.
- Dharma Sansad Hate speeches: मुकदमों के जवाब में संत कराएंगे क्रॉस FIR, सौंपी तहरीर
धर्म संसद के बाद हरिद्वार भूपतवाला में आज शाम्भवी आश्रम में धर्म संसद की कोर कमेटी के 21 सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई है. वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने बैठक में ये प्रस्ताव रखा कि कुरान, पैगंबर मोहम्मद साहब और जिहादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया. प्रस्ताव में मौलवियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कही गई है.
- विदेशी करेंसी नोट बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दो सदस्य गिरफ्तार
विदेशी करेंसी नोट बदल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली एनसीआर में 10 व मुंबई में 15 घटना को अंजाम दे चुके हैं. साथ ही इन्होंने प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भी ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी, मोबाईल और सिम के साथ ही सऊदी अरब की करेंसी नोट बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
अल्मोड़ा में लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत. BJP MLA देशराज कर्णवाल ने टिकट के दावेदारों को कहा 'मक्खी'. उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत. पिथौरागढ़ महाविद्यालय में आंदोलन तेज. उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर निर्माणाधीन दीवार गिरी. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें