उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड में बारिश

आपदा से उत्तराखंड को 7 हजार करोड़ का नुकसान. पिथौरागढ़ में फॉर्च्यूनर हादसे में 5 लोगों की मौत. उत्तराखंड आपदा में 55 के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा. चंपावत में मलबे में दबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत. जेलों की बदहाल स्थिति पर HC ने सरकार को फटकारा. हाईकोर्ट ने वनाग्नि पर मांगी रिपोर्ट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 20, 2021, 6:58 PM IST

  1. आपदा से उत्तराखंड को 7 हजार करोड़ का नुकसान, CM धामी ने की जन सहयोग की अपील
    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड आपदा में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन सामने आया है. सीएम धामी ने आपदा की घड़ी में विभिन्न संगठनों और सक्षम लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
  2. कुमाऊं में बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड, आगे ऐसा रहेगा मौसम
    बीते 24 घंटे के भीतर हुई बारिश ने नैनीताल, चंपावत और मुक्तेश्वर में 100 से 124 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चंपावत में 579 एमएम बारिश हुई है. जबकि, नैनीताल में 401 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
  3. पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर, हादसे में रिटायर्ड ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की मौत
    पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं.
  4. उत्तराखंड आपदा: 55 के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, चंपावत में कुल 11 शव बरामद
    चंपावत में आज रेस्क्यू टीम ने कुल 7 शव बरामद किए हैं. लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव में मलबे में दबे चार शवों को रेस्क्यू टीम ने आज बरामद कर लिया है.
  5. चंपावत में मलबे में दबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा
    चंपावत के लोहाघाट में मंगलवार की रात भारी बारिश के साथ आए मलबे में दबने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. आज रेस्क्यू टीम ने चारों शवों को निकाल लिया. चंपावत में आपदा से 11 लोगों की जान चली गई.
  6. सीएम के काफिले में शामिल पुलिसकर्मियों की गाड़ी तेज बहाव में बही, देखें वीडियो
    खटीमा में आज मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनकी फ्लीट में लगी पुलिसकर्मियों से भरी एक गाड़ी नौसर गांव में पानी के तेज बहाव में बह गई. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों की जान बचाई.
  7. जेलों की बदहाल स्थिति पर HC ने सरकार को फटकारा, DG जेल को पेश होने का आदेश
    जेलों की बदहाल स्थिति पर HC ने आज सरकार को फटकार लगाई. उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई पर डीजी जेल और गृह सचिव को व्यक्तिगत रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होने को कहा है.
  8. 'चॉपर से नहीं बुझेगी आग, जमीन पर जुटाएं संसाधन', हाईकोर्ट ने PCCF को किया तलब
    हाईकोर्ट ने वनाग्नि पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि 'अकेले चॉपर से आग नहीं बुझेगी, धरातल पर साधन जुटाने होंगे'. ये कहते हुए हाईकोर्ट ने पीसीसीएफ राजीव भरतरी को तलब किया है.
  9. हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन
    प्रदेश में आई आपदा के बाद एसडीआरएफ की टीम देवदूत बनकर राहत-बचाव कार्यों में जुटी है. SDRF की टीम बिना रुके लगातार राहत कार्यों में लगी है. उत्तरकाशी के हर्षिल में हिमाचल लमखां पास की तरफ निकले 11 पर्वतारोहियों की खोज के लिए SDRF टीम सर्च अभियान चला रही है.
  10. उत्तराखंड आपदाः चुकुम गांव में फंसे 50 से ज्यादा लोग, राहत सामग्री लेकर पहुंचा चॉपर
    रामनगर के चुकुम गांव में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से 50 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. चॉपर के जरिए ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों का पहले ही विस्थापन किया जाता तो ये नौबत नहीं आती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details