उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड टॉप न्यूज

लॉकडाउन में लोग लोगों की सहूलियत के लिए 'docopd app' लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने उत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान दिलाने के लिए कदम बढ़ाया है. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand-top-ten-news-at-7pm
uttarakhand-top-ten-news-at-7pm

By

Published : May 16, 2020, 7:00 PM IST

  • लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में लोगों की चिकित्सीय परेशानियों को समझते हुए आज ऐप 'docopd app' लॉन्च किया गया है, जिसका मकसद लोगों को घर बैठे ही तमाम बीमारियों के लिए डॉक्टर्स का ऑनलाइन परामर्श दिलवाना है. खासतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए इस APP को शुरू किया गया है.

  • उत्तराखंडी सेब को मिलेगी पहचान, राज्य सरकार ने 3 लाख पेटियां बनाने का दिया ऑर्डर

उत्तराखंड के सेब को नई पहचान देने के लिए राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है. अब राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड के सेब किसानों को पर्याप्त मात्रा में पेटियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

  • इस गांव में कैंसर की दहशत, कई लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

रुड़की में एक गांव ऐसा है जहां के ग्रामीण बीते पांच सालों से कैंसर जैसी बीमरी से जूझ रहे हैं. रुड़की के कुंजा बहादुरपुर गांव में अब तक करीब आधा दर्जन लोग कैंसर की बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, एक दर्जन के करीब लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं.

  • महाराष्ट्र से आए दो भाइयों में से एक कोरोना पॉजिटिव, दूसरा हुआ क्वारंटाइन

महाराष्ट्र से काशीपुर आए दो भाइयों में से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मदद से पॉजिटिव युवक को हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया. वहीं दूसरे भाई को बाजपुर रोड स्थित आइआइएम के कैंपस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

  • ऑटो सेक्टर पर कोरोना की मार, वाहनों की बिक्री न के बराबर

कोरोना महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण में लोगों को कई रियायतें मिलने वाली हैं. इसके पहले लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई छूट दी थी, लेकिन इस छूट का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है, जिसके चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री न के बराबर रह गई है.

  • निजी अस्पताल की मनमानी, इलाज के नाम पर थमाया 26 हजार का बिल

जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी निजी अस्पताल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल ने मनमानी ढंग से बिल बन रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक किडनी में शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे 26 हजार का बिल थमा दिया.

  • घर वापसी करते युवाओं के सामने रोजगार की चुनौती

देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से रुक गयी हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार के लिये इन युवाओं को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती बन गयी है.

  • रुड़की में पानी के विवाद में खूनी संघर्ष, 4 गंभीर रूप से जख्मी

रुड़की के कलियर थानाक्षेत्र के महमूदपुर गांव में पानी निकासी के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है. लड़ाई के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला किया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • ऐप के जरिये घर पहुंचेगा जरूरी सामान

उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को घरों में ही कई सुविधाएं मिल सकेंगी. ऐप के जरिए इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेडिसिन, स्टेशनरी, किराना, कंप्यूटर आदि की रिपेयरिंग, कारपेंटर, वेंडर जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी.

  • सामाजिक संस्था ने PM केयर फंड में दिये 4 करोड़ रुपये

उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य में अपना योगदान देने वाली संस्था हंस फाउंडेशन ने कोरोना महामारी को हराने के लिये PM केयर फंड में 4 करोड़ की मदद दी है. इससे पहले भी हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 51 लाख की राशि दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details