उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Lakhpati Didi Project

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापन दिवस पर 'पहल' ऐप लॉन्च, CM ने की चार घोषणाएं. लखपति दीदी प्रोजेक्ट पर लग सकता है ब्रेक, केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने नई स्कीम पर राज्य को चेताया. एक हजार सोलर गांवों से ऊर्जा प्रदेश बनेगा उत्तराखंड. हरिद्वार में अवैध ईट भट्टों का मामला, HC ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मांगा जवाब. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 5:01 PM IST

1- होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापन दिवस पर 'पहल' ऐप लॉन्च, CM ने की चार घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम धामी ने चार घोषणाएं भी की. इसके अलावा होमगार्ड जवानों के मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के लिए बनाए गए ऐप ‘पहल’ का शुभारंभ भी किया.

2- Narco Test: इंजेक्शन लगाकर 'खींच' लेते हैं पूरा सच! कानूनी रूप से यह कितना सही?

बहुचर्चित 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले ने पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया. वहीं अब रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में अब तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा. मामले में वीआईपी का नाम जानने के लिए पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी. इसको लेकर पुलिस जल्द ही न्यायालय में अर्जी दाखिल करेगी. अर्जी के मंजूर होते ही तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट किए जाने के बाद अंकित भंडारी हत्याकांड मामले की चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी.

3- लखपति दीदी प्रोजेक्ट पर लग सकता है ब्रेक, केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने नई स्कीम पर राज्य को चेताया

केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय का कहना है कि पेशेवर कर्मियों की कमी के कारण लखपति दीदी परियोजना अधर में लटक सकती है. मंत्रालय ने राज्य को इस मामले में चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने कर्मचारियों की कमी के बीच नए प्रोजेक्ट शुरू ना करने का साफ इशारा किया है.

4- बारात लेकर निकला दूल्हा धरने पर बैठा, बोला- पहले पूरी करो ये डिमांड, फिर भरूंगा 'मांग'

काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग (Kathgodam Haida Khan Road) बीते लगभग एक माह से बंद है. सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी भी धरना दे रहे थे. इसी दौरान एक रोचक घटना हुई. धरना स्थल के पास से एक बारात जा रही थी. दूल्हे ने जब देखा कि यहां सड़क की मांग को लेकर धरना चल रहा है, तो वह दुल्हन के घर जाने की बजाय वहीं धरने पर बैठ गया.

5- एक हजार सोलर गांवों से ऊर्जा प्रदेश बनेगा उत्तराखंड, बीजेपी ने मुख्यमंत्री की पहल को सराहा

उत्तराखंड के गांव सोलर ऊर्जा से जगमगाएंगे. सरकार ने राज्य के एक हजार गांवों में बंजर पड़ी पूरब मुखी जमीनों को चिन्हित भी कर लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराने के लिए विभाग को तुरंत ड्राफ्ट बना कर देने को कहा है.

6- दून अस्पताल को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज पर उठे सवाल, SP ट्रैफिक ने बताया 'अनफिट'

दून अस्पताल की दो बिल्डिंग को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज पर एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि ब्रिज निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से कोई एनओसी नहीं ली.

7- अंकिता हत्याकांड: पूर्व सांसद तरूण मंडल ने CBI जांच का किया समर्थन, देहरादून में NSUI का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद डॉ तरुण मंडल ने भी श्रीनगर में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए जारी धरने को समर्थन दिया है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने, आरोपियों का नार्को टेस्ट कराए जाने एवं परिजनों को न्याय दिलाए जाने की मांग की.

8- रुद्रपुर में प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर (making videos of lovers) उनसे पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया (blackmailing gang). हालांकि गिरोह का सरगना अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. दो सदस्य पुलिस की गिरफ्त में (arrested two members) है.

9- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

रुड़की पुलिस ने लाखों के चोरी के सामान के साथ चोर को दबोचा है. चोर ने हाल ही में एक दुकान और शोरूम से लाखों का सामान पर हाथ साफ कर दिया था.

10- हरिद्वार में अवैध ईट भट्टों का मामला, HC ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से मांगा जवाब

हरिद्वार में चल रहे अवैध ईट भट्टों (illegal brick kilns in Haridwar) को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) में सुनवाई हुई. उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने इस मामले में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Pollution Control Board) से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details