उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - हरिद्वार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर धरने पर परिजन, बेटी को याद करके फफक पड़ी मां. चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा. धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश. हरिद्वार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 22, 2022, 5:01 PM IST

1. अंकिता हत्याकांड: धरने पर परिजन, बेटी को याद करके फफक पड़ी मां, कहा- अब हो CBI जांच और नार्को टेस्ट

ऋषिकेश में धरने पर बैठे अंकिता भंडारी के परिजनों (Relatives of Ankita Bhandari sitting on dharna) ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की है. साथ ही मामले की सीबीआई जांच के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, वह हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे.

2. चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

उत्तराखंड में विकास के पहिए को रफ्तार देने के लिए सरकार ने मसूरी में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन (three day chintan shivir) किया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ सचिव स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस चिंतन शिविर (chintan shivir in Mussoorie) में प्रदेश की समस्याओं और विकास पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी चिंतन शिविर में भाग लेने मसूरी पहुंच गए हैं.

3. धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश, ये है वजह

पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनते ही मानों भाजपा कांग्रेस के नेता खामोश हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा अपने बयानों और रवैये के कारण सुर्खियों में रहने वाले नेता अब चुपचाप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यहां तक कि विपक्षी नेता भी सरकार के गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं.

4. हरिद्वार में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, हरीश रावत ने बीजेपी पर साधा निशाना

उत्तराखंड में भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चरणबद्ध तरीके से निकाली जा रही है. आज हरिद्वार में चार दिवसीय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया गया. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत शामिल हुए, जिन्होंने उत्तराखंड से जुड़े मुद्दों पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

5. बीजेपी सरकार का दावा, मील का पत्थर साबित होगा मसूरी चिंतन शिविर, कांग्रेस ने बताया नौटंकी

मसूरी में आज से धामी सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो चुका है. इस चिंतन शिविर को बीजेपी नेता जहां प्रदेश के लिए विकास में मील का पत्थर साबित करने में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस ने इस धामी सरकार की नौटंकी करार दिया है.

6. CS ने अधिकरियों को लिया आड़े हाथ, बोले- काम को NO बोलने की नहीं, बल्कि रास्ता निकालने की मिलती है सैलरी

उत्तराखंड सरकार के चिंतन शिविर (Chintan Shivir Mussoorie) में मुख्य सचिव एसएस संधू (CS SS Sandhu) ने अधिकारियों को लेकर बयान दिया (CS SS Sandhu big comment) है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज ईगो के कारण अधिकारी फाइल और काम को नो कहना पंसद करता है. जबकि, अधिकारी को आई हेव अ सोल्यूशन कहना चाहिए.

7. ड्रग इंस्पेक्टरों की कमी से जूझ रहा FDA, पुलिस के भरोसे चल रही छापेमारी

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ड्रग इंसपेक्टरों की कमी से जुझ रहा है. जिसकी वजह से एफडीए को छापेमारी के लिए पुलिस पर निर्भर रहना पड़ता है. जबकि, प्रदेश में कुल 25 पद ड्रग इंस्पेक्टर की स्वीकृत हैं, लेकिन 13 जिले वाले उत्तराखंड में मात्र 6 ड्रग इंस्पेक्टर ही कार्यरत हैं.

8. गढ़वाल विवि में दो साल बाद शुरू हुई खेल गतिविधियां, अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जारी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. करीब 2 साल बाद विवि में खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई हैं. इससे पहले कोरोना महामारी की वजह से खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी.

9. हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने की बैठक, निकाय चुनाव 2023 को लेकर हुई चर्चा

2023 में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने हल्द्वानी में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग और प्रकोष्ठ को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है.

10. देहरादून के इस इलाके में हाथी की चहलकदमी, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोंगों की थमी सांसें

देहरादून के नथुआवाला क्षेत्र के रिहायशी इलाके में आज सुबह हाथी की चहलकदमी दिखाई दी. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नथुआवाला के 100 नंबर वार्ड की पार्षद स्वाति डोभाल (Councilor Swati Dobhal) का कहना है कि आज सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि क्षेत्र में हाथी चहल कदमी (Elephant Entered Residential Area of Nathuwala) कर रहा है. इसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग को दे दी है. उन्होंने बताया कि वन विभाग को बताया कि हाथी को रिहायशी क्षेत्र से दूर रखा जाए, ताकि जान माल की हानि न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details