उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Second Kedar Lord Madmaheshwar

बिहार के 71 प्रशासनिक अधिकारी करेंगे उत्तराखंड में ट्रेकिंग, सीमांत गांव घेस भी जाएंगे. पिथौरागढ़ में टी शॉप में CM धामी ने ली चाय की चुस्की, स्कूली बच्चों से मुलाकात कर जाना हाल. पर्यावरण असंतुलन को लेकर सेमिनार का आयोजन, गढ़वाल विवि में जुटे देशभर के वैज्ञानिक. हल्द्वानी में राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का समापन, आठवीं सूची में शामिल करने की मांग. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 13, 2022, 5:01 PM IST

1- बिहार के 71 प्रशासनिक अधिकारी करेंगे उत्तराखंड में ट्रेकिंग, सीमांत गांव घेस भी जाएंगे

बिहार सरकार के 71 अधिकारियों का दल उत्तराखंड सरकार द्वारा घोषित ट्रेक ऑफ द ईयर का दौरा करेंगे. इस दौरान अधिकारियों का दल बागची बुग्याल और ब्रह्मताल ट्रेक पर ट्रेकिंग करेंगे. इसी दौरान इन का केंद्र बिंदु उत्तराखंड का सीमांत गांव घेस होगा.

2- पिथौरागढ़ में टी शॉप में CM धामी ने ली चाय की चुस्की, स्कूली बच्चों से मुलाकात कर जाना हाल

अपने पिथौरागढ़ दौरे पर सीएम धामी ने सुबह सुबह नवीन बोरा के टी शॉप में जाकर चाय की चुस्की ली. इसके बाद उन्होंने पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका हाल जाना, साथ ही बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

3- पर्यावरण असंतुलन को लेकर सेमिनार का आयोजन, गढ़वाल विवि में जुटे देशभर के वैज्ञानिक

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पर्यावरण असंतुलन को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में देशभर से आए वैज्ञानिकों ने शिरकत की.

4- रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर को होंगे बंद

मदमहेश्वर धाम (Madmaheshwar Dham) के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे. 21 नवंबर को भगवान मदमहेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी. जिसके बाद मदमहेश्वर मेला आयोजित किया जाएगा.

5- उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर आज कांग्रेसियों ने देहरादून और हल्द्वानी में प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की.

6- हरिद्वार में कुश्ती का महाकुंभ, भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड के हरिद्वार में पहली पर कुश्ती के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर के कई राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. जो कुश्ती में अपना दमखम दिखा रहे हैं.

7- पीएम के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड सहकारिता सचिव का काशीपुर दौरा, अरोमा पार्क का किया निरीक्षण

उत्तराखंड सहकारिता सचिव आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम और प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे काशीपुर पहुंचे. इस दौरान दोनों ने उद्यान विभाग के प्रोजेक्ट स्मार्ट इरिगेशन फॉर हॉर्टिकल्चर, अरोमा पार्क और सहकारिता विभाग के मल्टीपरपज कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया.

8- हल्द्वानी में राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन का समापन, आठवीं सूची में शामिल करने की मांग

हल्द्वानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा साहित्य सम्मेलन का समापन हो गया है. इस दौरान कुमाऊंनी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने और पीजी तक की कक्षाओं में कुमाऊंनी भाषा का पाठ्यक्रम लागू करने पर जोर दिया गया.

9- हरिद्वारः दवा फैक्ट्री के जीएम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कंपनी को लगाया 1.5 करोड़ का चुना

हरिद्वार दवा फैक्ट्री के जीएम पर डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. कंपनी के मालिक ने जीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दवा फैक्ट्री के जीएम ने फैक्ट्री की दवाइयों को अपनी ही दो फैक्ट्रियों को सस्ते दामों में बेच दी.

10- हरिद्वार सिडकुल में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. इस कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलना शुरू हो गया. वहीं दमकल कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details