6- केदारनाथ की पहाड़ियों पर फिर हुआ हिमस्खलन, मंदिर सुरक्षित
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर है. केदारनाथ के ऊपर पहाड़ियों पर फिर हिमस्खलन हुआ है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि हिमस्खलन से कोई नुकसान नहीं हुआ है.
7- 3 अक्टूबर को काशीपुर में PM आवास योजना का शिलान्यास करेंगे CM धामी, 7 हजार से ज्यादा भवन होंगे आवंटित
3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम धामी 9 प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे. सीएम धामी के दौरे को लेकर शासन प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप से दे रहे हैं.
8- भाबर को जोड़ने वाला सड़क गड्ढों से पटा, ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर भी नहीं जागे अधिकारी
पिछले कई सालों से कोटद्वार लालबत्ती चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण और पैच का कार्य नहीं किया गया. जिसकी वजह से यह रोड गड्ढे में तब्दील हो चुका है. वहीं, 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में सड़कों के डामरीकरण, पैच और निर्माण के निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारी अभी तक नींद से नहीं जागे हैं.
9- दीवार में बनाई थी दारू की खुफिया टंकी, पाइप के जरिए करता था सप्लाई, ऐसे चढ़ा हत्थे
ऋषिकेश में कच्ची शराब बेचने के नायाब तरीके का आबकारी विभाग ने भंडाफोड़ किया है. यहां गुमानीवाला में केवल सिंह के घर में दीवारों के बीच चिनाई कर कच्ची शराब की टंकी बनाई गई थी. इस घर में बाकायदा नलों और पाइप के जरिये कच्ची शराब की सप्लाई होती थी.
10- नई स्टेट पॉलिसी का खाका हो रहा तैयार, स्थानीय युवाओं के साथ उद्योगों को भी मिलेगा फायदा
बता दें कि पहले से ही उत्तराखंड में लगने वाले उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराने का प्रावधान है. वहीं, अब नई स्टेट पॉलिसी में और अधिक रोजगार पर फोकस किया जाएगा. साथ ही उद्योगपतियों को सरकार की तरफ से अलग-अलग मदों में उद्योग लगाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.