उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - UTTARAKHAND POLITICAL NEWS

CM धामी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से की मुलाकात, एचएमटी कंपनी को लेकर भी हुई चर्चा. विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया. उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम. फिल्म Laal Singh Chaddha के विरोध का दिखा असर, सिनेमाघर में नहीं पहुंच रहे दर्शक. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND TOP TEN NEWS
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 11, 2022, 5:01 PM IST

1- CM धामी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से की मुलाकात, एचएमटी कंपनी को लेकर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की और उसने घाटे में चल रही एचएमटी कंपनी चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से अनुरोध किया है कि औद्योगिक ईकाई एचएमटी उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की जाए.

2- विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक बहने वाले नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. विकासनगर तहसील क्षेत्र के छरबा गांव में सुबह 4 बजे पानी घुस गया था था.

3- उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम

देश में समय-समय घटी तमाम बड़ी आपराधिक और राजनीतिक घटनाओं का सीधा संबंध उत्तराखंड से रहा है. उनमें चाहे हाल ही में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी या फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हो या पंजाब कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी. ऐसे कई मामले में जिनके तार उत्तराखंड से जुड़े हैं.

4- UKSSSC की आगामी परीक्षाओं पर संशय बरकरार, दांव पर लगा लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य

इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक की वजह से सुर्खियों में है. इतना ही नहीं आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं और आगामी परीक्षाओं को भी आयोग में चल रहे खाली पदों को भरे जाने तक रोकने की पैरवी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने न तो एस राजू के इस निवेदन पर कोई आदेश जारी किया है और न ही इन पदों को भरे जाने के लिए कोई कार्रवाई शुरू करवाई है.

5- फिल्म Laal Singh Chaddha के विरोध का दिखा असर, सिनेमाघर में नहीं पहुंच रहे दर्शक

विवादों से घिरी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है. उधमसिंह नगर जिले में लाल सिंह चड्ढा मूवी के विरोध को देखते हुए सिनेमाघरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन इसके बाद दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख नहीं किया. रुद्रपुर में 25 फिसदी सीटें भी नहीं भरी.

6- हल्द्वानी से कुमाऊं का सफर होगा आसान, 15 अगस्त को मिलेगी रानीबाग पुल की सौगात

आखिरकार रानीबाग पुल तैयार हो गया है. जिसे 15 अगस्त को जनता को सौंप दिया जाएगा. यह पुल 7 करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार किया गया है. जिसका लाभ हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि स्थानों की ओर जाने वाले लोगों को मिलेगा.

7- क्रिकेटर स्नेहा राणा को देहरादून में हुआ ग्रैंड वेलकम, कॉमनवेल्थ गेम्स के अनुभव किये साझा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेहा राणा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के समापन के बाद आज देहरादून पहुंचीं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान स्नेहा राणा के कोच भी उनके साथ मौजूद रहे.

8- उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं

उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में कुमोला नदी के उफान पर आने से आठ दुकानें बह गई. जिसमें दो ज्वैलरी की दुकान भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे.

9- हर घर तिरंगा अभियान से मिला महिलाओं को रोजगार, स्वयं सहायता समूह केंद्र में बनाये जा रहे झंडे

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हरिद्वार की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का साधन मिल रहा है. हरिद्वार में इन दिनों तिरंगे की बढ़ी मांग को लेकर महिलायें राष्ट्र ध्वज बनाने में जुटी हुईं हैं.

10- हरिद्वार जेल में दो साल बाद मनाया गया रक्षा बंधन, कैदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी

जिला कारागार में आज दो साल बाद रक्षा बंधन मनाया गया. दो साल से कोरोना के कारण जेल में रक्षा बंधन पर प्रतिबंध लगाया गया था. इस साल जिला कारागार में बड़े की उत्साह से रक्षा बंधन मनाया गया. बड़ी संख्या में बहने अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने हरिद्वार जिला कारागार पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details