उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का निधन. भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए 1064 एप पर 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज. उत्तराखंड सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई. रामनगर में पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. आगे पढ़ें शाम 5 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Aug 3, 2022, 5:01 PM IST

1- पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का तड़के तीन बजे निधन हो गया है. घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रेमलता बिष्ट काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रेमलता बिष्ट को श्रद्धांजलि देने हीरा सिंह बिष्ट के घर पहुंचे.

2- 2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा उत्तराखंड, ED और CBI की तर्ज पर विजिलेंस करेगी काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए 1064 एप लॉन्च किया है. इन एप्स पर अभी तक 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं, जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, उन पर सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा विजिलेंस के लिए 2 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा.

3- राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक, CM धामी बोले- उद्योग ही हमारे ब्रांड एंबेसडर

CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए बहुत से सुधार किये हैं.

4- नैनीताल HC में सिद्धबली स्टोन क्रशर मामले की सुनवाई, निदेशक खनन को पेश होने के आदेश

कोटद्वार में माइनिंग पॉलिसी के खिलाफ संचालित सिद्धबली स्टोन क्रशर को हटाए जाने को लेकर आज नैनीताल हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. खंडपीठ ने इस मामले में निदेशक भूतत्व खनिकर्म को 23 अगस्त को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिये हैं.

5- सूदखोर ने ब्लैंक चेक पर तिगुनी रकम चढ़ाकर दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला

उधम सिंह नगर जनपद में सूदखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लगभग 9 प्रार्थना पत्र अब तक उनके पास पहुंचे हैं. इसके अलावा भी कई लोग सूदखोरों का शिकार हुए हैं. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.

6- रामनगरः पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पकड़ाया, SSP ने दिए जांच के आदेश

रामनगर में पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. दूसरी तरफ एसएसपी ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं.

7- एक सप्ताह से बंद है मुजरा बैंड अपोला सेरा मार्ग, जिले के 41 मोटर मार्गों पर आवाजाही ठप

पौड़ीः पहाड़ों में रुक-रुककर हो रही बारिश से पौड़ी जिले के 41 मोटरमार्ग पर यातायात ठप हो गया है. इसमें सर्वाधिक 16 पीएमजीएसवाई मार्ग शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा मोटरमार्गों को जेसीबी से खोलने के प्रयास किया जा रहा है. मुजरा बैंड अपोला सेरा मार्ग पिछले एक हफ्ते से बंद है.

8- अफ्रीकी स्वाइन फ्लू: श्रीनगर में सुअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू, यूएसनगर में सैंपल रिपोर्ट निगेटिव

उत्तराखंड के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार सुअरों को मारा जा रहा है. अगले दो से तीन दिनों 250 से ज्यादा सुअरों को मार दिया जाएगा. पशु पालन विभाग ने इसका प्लान भी तैयारी कर लिया है. अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से डर से सुअरों की इतनी बड़ी संख्या में मारा जा रहा है.

9- डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को किया ट्रीट, छत पर उगाईं ऑर्गेनिक सब्जियां

हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. डॉक्टर प्रदीप पांडे ने अपने अस्पताल में एसटीपी प्लांट लगाया है. जिससे पानी रिसाइकिल करके दोबारा प्रयोग में ला रहे हैं. साथ ही वे इस पानी से अस्पताल की छत पर ही जैविक खेती कर रहे हैं.

10- गणपति महोत्सव से हरिद्वार के मूर्तिकारों के खिले चेहरे, जगी नई शुरुआत की उम्मीदें

इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने के कारण गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जिसके कारण मूर्तिकार भी खुश हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि इस बार उनका कारोबार अच्छा होगा. जिसके कारण वे अभी से तैयारियों में जुट गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details