1- सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना, बोले- उत्तराखंड में नहीं होगी बिजली की कमी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वे केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सीएम की दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम धामी ने ये भी कहा कि देश में जिस पावर शॉर्टेज की चर्चा चल रही है उसका उत्तराखंड पर असर नहीं पड़ेगा.
2-उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ, पुरोला बनेगा बागवानी क्षेत्र
उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिस्सू मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बिस्सू मेला रवाईं-जौनसार की लोक संस्कृति का परिचायक है. सीएम धामी ने कहा कि पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा पर कोरोना का प्रभाव रहा है. इस बार यात्रा बड़े स्तर पर चलेगी.
3- Politics: 18 अप्रैल को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, उधर दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा
अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड की राजनीति में घटनाओं से भरे हो सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने 18 अप्रैल को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इधर बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं. आज शाम सीएम धामी भी दिल्ली जा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.
4- नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा करते दिखाई दे रहे हैं.
5- उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां
उत्तराखंड की जमीन से अनेक तालाब, पोखर लापता हो गए हैं. जिनकी खोज में अब राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम रही हैं. राज्य में तालाबों की मौजूदगी को लेकर अब सरकारी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं तालाबों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े जाने को लेकर भी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.