उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि. कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन. सुरकंडा में लगा डॉप्लर रडार, आपदा के नुकसान को किया जा सकेगा कम. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 30, 2022, 5:02 PM IST

1- उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सदन में लाया गया शोक प्रस्ताव, हरबंस कूपर को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव लाया गया और दिवंगत विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी गई.

2- कर्ज के बोझ में दबे उत्तराखंड को उबारने की कोशिश, शहरी निकायों में भी करेंगे बदलावः प्रेमचंद

वित्त, संसदीय कार्य मंत्री और शहरी विकास की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कर्ज के बोझ में दबे उत्तराखंड को उबारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों में इजाफा किया जाएगा. जिससे कम से कम कर्ज लेना पड़े. सुनिए अन्य सवालों पर क्या-क्या जवाब दिया.

3- 1 अप्रैल से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?, आसान शब्दों में यहां जानें सबकुछ

1 अप्रैल से देश में नया वित्त वर्ष 2022-23 (New Financial Year) शुरू होने वाला है. नए वित्त वर्ष के साथ ही देश में कुछ नए नियम (New Rules from April 1) या यूं कहें कि कुछ बदलाव लागू हो जाएंगे हैं. इन बदलावों का असर देश के आम आदमी से लेकर अमीरों तक पर पड़ने वाला है.

4- विधानसभा सत्र: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक मुखर, सदन के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेसी विधायक कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखाई दिए. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. सदन शुरू होने से पहले अनुपमा रावत के साथ कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, हरीश धामी, राजेश भंडारी ने एकजुट होकर सदन के बाहर सरकार के विरोध में नारे लगाए.

5- सुरकंडा में लगा डॉप्लर रडार, आपदा के नुकसान को किया जा सकेगा कम

गढ़वाल क्षेत्र में आस्ट्रा माइक्रोवेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद से सुरकंडा मंदिर के समीप पहला डॉप्लर रडार लगाया गया है. अगले 1 से 2 माह के भीतर इसका संचालन शुरू हो जाएगा. यह रडार 100 किमी की परिधि में कार्य करेगा.

6- अब शिक्षा पर भी पड़ी महंगाई की मार, 40 फीसदी तक महंगा हुआ स्टेशनरी आइटम

हल्द्वानी में कॉपी, किताब और स्टेशनरी आइटम की कीमतों में 30 से 40 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. स्कूल में अप्रैल माह से नया सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन फीस, कॉपी, किताब और अन्य चीजों की बढ़ी कीमतों का बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.

7- पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने गनर लेने से किया मना, कहा- पहाड़ों में जरूरत नहीं

उत्तराखंड में एक ऐसा विधायक भी है. जिसने सरकार से गनर लेने से मना कर दिया है. जी हां, ये विधायक हैं पौड़ी से राजकुमार पोरी. जिन्होंने पहाड़ों में शांतिपूर्ण माहौल का हवाला देकर अपने साथ गनर यानी सुरक्षाकर्मी रखने से मना किया है.

8- IPL में आयुष बडोनी ने दिखाया दमखम, पैतृक सिलोड़ गांव में खुशी का माहौल

क्रिकेट लीग आईपीएल में टिहरी जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाजी की चौतरफा तारीफ हो रही है.इससे पूर्व भी आयुष भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 54 रनों की पारी खेली.

9- नैनीताल डीएम और आबकारी अधिकारी के खिलाफ आवमानना याचिका दायर, जानिए क्या है मामला?

23 फरवरी को माननीय उच्च न्यायलय ने उनकी जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए जिला अधिकारी व आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए थे कि याचिकर्ताओं के प्रत्यावेदन को 30 दिन के भीतर निस्तारित करे. लेकिन 30 दिन बीत जाने के बाद भी उनके प्रत्यावेदन को निस्तारित नहीं किया गया है.

10- देहरादूनः 7वें दिन भी जारी रहा आउटसोर्सिंग कर्मियों का कार्य बहिष्कार, कल सेवा समाप्ति का आखिरी दिन

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार 7वें दिन भी जारी रहा. अस्पताल के 610 कर्मचारी 24 मार्च से कार्य बहिष्कार पर हैं. सभी कर्मियों को 31 मार्च तक सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details