- काशीपुर को सीएम की सौगात, 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व सांसद बलराज पासी समेत तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. - CM का अखाड़ा परिषद ने किया जोरदार स्वागत, देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर किया अभिनंदन
हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन और जोरदार स्वागत किया.इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार मठ- मंदिरों के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रयासरत हैं. - केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे पिथौरागढ़, बहुद्देश्यीय जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू आज पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां रिजिजू ने बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया. - CM से बोले हरीश रावत- आर्य को मरवा देगी उधम सिंह नगर पुलिस, मंत्री अरविंद पांडे पर लगाए आरोप
यशपाल आर्य के काफिले पर हमले के मामले में हरीश रावत ने मुख्यमंत्री से बात की. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे और उधम सिंह नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. - मुख्यमंत्री के काशीपुर दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, पुलिस से हुई नोकझोंक
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर दौरे पर रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के दौरे का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेसी पुतला फूंकने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह ऐसा नहीं कर पाए. इस दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई. - गणेश गोदियाल ने PM मोदी की रैली को बताया ढकोसला, कहा- जनता को जुमलों से ठगा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी की रैली को ढकोसला बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल राजनीतिक फसल सींचने के लिए था. - कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर हमले से कांग्रेसियों में रोष, प्रदेशभर में किया प्रदर्शन
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर बाजपुर में हुए हमले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. कांग्रेसियों ने प्रदेशभर में जगह-जगह बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया है और हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग है. - आचार्य बालकृष्ण ने की स्वामी चिदानंद से मुलाकात, आयुर्वेद के पुनर्जागरण पर हुई चर्चा
ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आयुर्वेद के पुनर्जागरण को लेकर चर्चा हुई. - चुनाव से ठीक पहले छलका पूर्व PCC अध्यक्ष का दर्द, बोले- जिनको कंधे पर बैठाया, उन्होंने ही पांव काटे
पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव से शुरू हुई तकरार थम नहीं रही है. ऐसे में किशोर उपाध्याय का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि जिनको मैंने कंधे पर बैठाकर राजनीति में सपोर्ट किया, उन्होंने ही मेरे पांव काटने का काम किया है. - जौनसार बावर में बूढ़ी दीपावली का जश्न, ग्रामीणों ने बांटी सोने की हरियाली
देहरादून के जौनसार क्षेत्र में दिवाली के एक महीने बाद मनाई जाने वाली बूढ़ी दिवाली का भिरूड़ी पर्व का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ग्रामीणों ने गांव स्थित इष्ट देवता के मंदिर में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना करने के साथ ही भिरूड़ी पर्व की एक दूसरे को बधाई दी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
काशीपुर को सीएम की सौगात, 137 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास. CM का अखाड़ा परिषद ने किया जोरदार स्वागत, देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर किया अभिनंदन. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे पिथौरागढ़, बहुद्देश्यीय जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें