उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कॉर्बेट अवैध कटान मालमे में DFO पर एक्शन

कॉर्बेट अवैध कटान मालमे में DFO पर एक्शन. दुष्यंत कुमार ने 'मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना' को बताया झूठ का पुलिंदा. नीती आयोग की SDG इंडेक्स में औसत से कमतर देहरादून. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गैस सिलेंडर की भारी किल्लत. कैबिनट मंत्री बंशीधर भगत ने किया मैथिशाह पुल का लोकार्पण. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Nov 26, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:11 PM IST

  1. कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
    कार्बेट पार्क में अवैध रूप से पेड़ काटे जाने और अवैध निर्माण के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच की बात कही है. इसी मामले को लेकर उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के बंपर तबादलों भी किए गए हैं.
  2. दुष्यंत कुमार ने 'मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना' को बताया झूठ का पुलिंदा, आप पर जमकर साधा निशाना
    आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का गारंटी कार्ड लॉन्च किया है. जिस पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने आप की इस घोषणा को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
  3. नीती आयोग की SDG इंडेक्स में औसत से कमतर देहरादून, 56 शहरों में से 35वां स्थान पर
    सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल इंडेक्स में देहरादून को देश के 56 शहरों में 35वां स्थान मिला है. इस इंडेक्स में शिमला को पहला, कोयंबटूर और चंडीगढ़ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.
  4. कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के इशारे पर हो रहा अवैध खनन, आप नेता नरेश शर्मा का आरोप
    आम आदमी पार्टी (आप) ने इन दिनों हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आप नेता और ग्रामीण सीट के प्रभारी नरेश शर्मा ने शुक्रवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मंत्री यतीश्वरानंद पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
  5. गंगोलीहाट विधानसभा में टिकट के दावेदारों की भरमार, एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा नहीं बचा है. कांग्रेस और बीजेपी में टिकटों की दावेदार को लेकर नेता आगे आने लगे है. पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से टिकट के दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त नजर आ रही है.
  6. पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित
    प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.
  7. सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गैस सिलेंडर की भारी किल्लत, ग्रामीण क्षेत्रों में हालत और भी बदतर
    पिथौरागढ़ में रसोई गैस सिलेंडर की भारी किल्लत हो गई है. लोगों को कई जुगत के बावजूद भी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) नसीब नहीं पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और भी खराब हैं. दरअसल, काशीपुर प्लांट से गैस सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे ये सकंट खड़ा हुआ है.
  8. कैबिनट मंत्री बंशीधर भगत ने किया मैथिशाह पुल का लोकार्पण, साढ़े 4 करोड़ आई लागत
    कैबिनट मंत्री और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने शुक्रवार को मैथिशाह नाला पुल का लोकार्पण कर दिया है. इस मौके पर भगत ने कहा कि इस पुल के बनने से क्षेत्र के लोगों को अब समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.
  9. रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार, पार्टी हाईकमान की बढ़ाई मुश्किलें
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा सीट में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त होने से विधानसभा चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
  10. उत्तराखंड विस चुनाव 2022: पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी
    पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड की विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशी की प्रथम सूची जारी की गई है. पार्टी ने 13 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
Last Updated : Nov 26, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details