उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - चारधाम यात्रा

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में निर्माण पर लगी रोक रहेगी जारी. कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट. MBPG कॉलेज में छात्रों का हंगामा. श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत. चार चोरों के साथ सिपाही भी गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बजडी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 29, 2021, 5:01 PM IST

  1. बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में निर्माण पर लगी रोक रहेगी जारी, HC ने सुनाया फैसला
    उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा में निर्माण कार्यों पर लगी रोक को जारी रखा है. वहीं, स्पेयर हैड एडवेंचर (नंदा देवी स्टेट) को बिल्डिंग की मरम्मत करने की अनुमति दे दी है.
  2. कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट, डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी चोपता
    रुद्रप्रयाग में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 30 अक्टूबर को बंद होंगे. कपाट बंद करने को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
  3. CM के निर्देश के बाद एक्शन में नजर आए अधिकारी, दिसंबर तक सड़क को गड्ढा मुक्त करने का रखा लक्ष्य
    खटीमा दौरे पर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद अधिकारी एक्शन में नजर आ रहे हैं. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने खटीमा पहुंचकर पीडब्ल्यू अधिकारियों के साथ मीटिंग की. साथ ही जल्द ही खटीमा की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अधिकारियों को दिए निर्देश.
  4. MBPG कॉलेज में छात्रों का हंगामा, सीटें बढ़ाने की मांग पर प्रचार्य कक्ष के बाहर दिया धरना
    हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया. छात्रों कहना है कि कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन बंद कर दिया है जबकि अभी भी 5 हजार छात्र दाखिला लेने के लिए भटक रहे हैं.
  5. केदारनाथ धाम में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिकी सुधरी
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण पर है. केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन यात्रियों की उत्साह में कोई कमी नहीं है. अभी तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
  6. श्रीनगर में स्कूटी हादसे में युवती की मौत, ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
    श्रीनगर में स्कूटी की टक्कर टैक्टर से हो गई. इस हादसे में युवती को गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. युवती रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली थी.
  7. चार चोरों के साथ सिपाही भी गिरफ्तार, आरोपियों तक पहुंचाता था पुलिस की जानकारी
    देहरादून में पुलिस ने चार चोरों के साथ एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया है. सिपाही का नाम स्वप्निल ऋषि है, वो लालतप्पड़ में तैनात था. जो लगातार आरोपियों तक पुलिस की जानकारी पहुंचाता था. इसकी एवज में वो अपनी जेब गर्म करता था.
  8. हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना, डीआईजी ने किया शुभारंभ
    हल्द्वानी में कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना की शुरुआत की गई है. बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ कुमाऊं के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने किया है. इस मौके पर नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी भी मौजूद रहीं.
  9. देहरादून: कबूतरबाज गैंग का सरगना गिरफ्तार, एक्स आर्मी अफसरों को बनाता था निशाना
    देहरादून में पुलिस ने एक कबूतरबाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो लंबे अरसे से सेना के रिटार्यड अधिकारियों को और उनके बेरोजगार बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करता था.
  10. 'वोकल फॉर लोकल' कारीगरी का दून में लगा मेला, देशभर के 500 हुनरमंदों का दिखेगा हुनर
    केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज देहरादून में हुनर हाट मेला का शुभारंभ किया. इस हुनर हाट मेले का आयोजन 7 नवंबर तक होगा. मेले की थीम वोकल फॉर लोकल रखी गई है. इस मेले में उत्तराखंड में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है. देशभर से लगभग 500 हस्त शिल्पकार व हुनरमंद मेले में अपने कारीगरी को प्रदर्शित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details