- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
सीएम पुष्कर सिंह धामी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां सीएम धामी ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विश्व की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करेंगे.
- लक्सर में BJP के खिलाफ हुंकार भरेंगे किसान, 22 सितंबर को टिकैत करेंगे महापंचायत
कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा 22 सितंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर में महापंचायत करने जा रहा है. महापंचायत की तैयारियों को लेकर शुक्रवार 10 सितंबर को लक्सर में किसानों ने बैठक की और आगे की रणनीति तय की.
- बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रुद्रप्रयाग जिले में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. शुक्रवार दोपहर को भी केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरककर हाईवे पर आ गया.
- हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP को किया असहज, विकास कार्यों पर उठाये सवाल
हरक सिंह रावत के बाद उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी भाजपा को असहज करना शुरू कर दिया है. अनुकृति गुसाईं ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल खड़े किये हैं. साथ ही उन्होंने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये हैं.
- बेबी रानी के बहाने हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- अपमानित कर मौर्य को हटाया
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को हटाए जाने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. हरीश रावत ने कहा कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपमानित करके हटाया गया है.
- गणेश चतुर्थी पर शुरू हुआ जौनसार का जागड़ा पर्व, महासू देवता के भक्तों की उमड़ी भीड़
महासू देवता के मंदिर में जागड़ा पर्व का आयोजन किया गया. मंदिर में दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं का उत्साह और जोश देखते ही बनता था. जागड़ा पर्व में लोग दूर-दूर से महासू देवता के मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.
- काशीपुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निकाय कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी
अपनी मांगों लेकर नगर निकाय कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर काशीपुर नगर निगम कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. बता दें, नगर निकाय कर्मचारी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं.
- एशियन जुजुत्सु चैंपियनशिप में शिवानी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, ऋषिकेश में खुशी की लहर
ऋषिकेश निवासी शिवानी गुप्ता का एशियन जुजुत्सु चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है. अबू धाबी में होने वाली इस प्रतियोगिता में वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
- ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप, सिरोबगड़ में पहाड़ी से गिर रहा मलबा
श्रीनगर के सिरोबगड़ में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण दो ट्रक और एक कार को नुकसान पहुंचा है.
- अब चोरी के वाहनों को सड़कों पर ही किया जा सकेगा ट्रैक, जानिए कैसे
देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को हाइटेक और स्मार्ट बनाने और सही से कंट्रोल करने के लिए शहर में एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) लगा दिया गया है. यह सिस्टम अभी ट्रायल के तौर पर काम कर रहा है. एटीसीएस के लगने से अब चोरी के वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - पुष्कर सिंह धामी
लक्सर में 22 सितंबर को टिकैत करेंगे महापंचायत. बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी. हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP के विकास कार्यों पर उठाये सवाल. हरीश रावत ने कहा बीजेपी ने अपमानित कर राज्यपाल को हटाया. एशियन जुजुत्सु चैंपियनशिप में शिवानी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten