उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - top ten news

'मौलाना' कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार, वाजपेयी, राजनाथ और PM मोदी की फोटो की शेयर. उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित. ऋषिकेश में रेलवे विभाग की 35 लाख की सड़क महज तीसरे महीने में ही उखड़ने लगी. उत्तराखंड सरकार ने आगामी दो अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 31, 2021, 4:58 PM IST

  1. 'मौलाना' कहे जाने पर हरीश रावत का पलटवार, वाजपेयी, राजनाथ और PM मोदी की फोटो की शेयर
    हरीश रावत इन दिनों पूरी तरह के सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हरीश रावत ट्विटर पर अपने विरोधियों को बड़े ही अनोखे अंदाज में जवाब दे रहे हैं. शनिवार को भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.
  2. UK Board Result 2021: 10वीं में 99.09% के साथ छात्र तो 12वीं में 99.56% संग छात्राओं ने मारी बाजी
    उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित हो गया है. हाईस्कूल में 1,46,386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं.
  3. 3 महीने में ही उखड़ी रेलवे की 35 लाख की सड़क, विस अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
    ऋषिकेश में रेलवे विभाग की 35 लाख की सड़क महज तीसरे महीने में ही उखड़ने लगी है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सड़क का निरीक्षण किया.
  4. 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय बोले- हमारी तैयारी पूरी
    उत्तराखंड सरकार ने आगामी दो अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. ऐसे में अब कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिये जाएंगे. कोविड गाइडलाइन के तहत स्कूल को खोला जाएगा.
  5. CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा- 24 हजार सरकारी पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी, जबकि 10 लाख से अधिक लोगों को स्वरेजगार के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जायेगा.
  6. सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी UKD का सरकार पर गंभीर आरोप, कही ये बात
    यूकेडी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. यूकेडी नेता मोहन काला ने कहा कि सरकार उनकी रैलियों को रोकने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है.
  7. DGP ने सीमा पर ड्रोन हमलों के मद्देनजर किया अलर्ट, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
    पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उत्तराखंड राज्य से सटे नेपाल बॉर्डर से भारत आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
  8. 3 ट्रेनी IPS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल में तैनाती
    उत्तराखंड के 3 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को हरिद्वार देहरादून और नैनीताल में तैनाती दी गई है.
  9. 30 लाख की हेरोइन समेत पकड़े गए दो भाई, तस्करी के लिए खरीदा था ट्रक
    दून पुलिस ने दो भाइयों को ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किया है. इनके पास के 30 लाख कीमत की हेरोइन बरामद की गई है.
  10. ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने पर घबराने की जरूरत नहीं, सचेत करेगा SDRF का अर्ली वार्निंग सिस्टम
    ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है. खतरे को देखते हुए SDRF ने वैली ब्रिज के पास अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details