उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड ब्लैक फंगस

हाईकोर्ट ने चमोली ग्लेशियर हादसा पर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा. कोरोना कर्फ्यू की नई SOP के विरोध में व्यापारियों ने सरकार का पुतला फूंका. भूस्खलन जोन पर पहाड़ी कटिंग का कार्य शुरू. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Jun 7, 2021, 5:00 PM IST

  1. चमोली ग्लेशियर हादसा: हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा
    चमोली में ग्लेशियर फटने के दौरान घायल हुए मजदूरों और मृतकों को मुआवजा वितरित करने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
  2. गजबः आपदा सचिव को नहीं 'माननियों' की जानकारी, खुद मंत्री ने कराया परिचय
    विधानसभा में आपदा प्रबंधन की बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत विधायकों का परिचय विभागीय सचिव से करवाते नजर आए. बैठक में कई संवेदनशील विधानसभा के विधायकों का बुलाया गया था. वहीं विपक्ष के विधायकों ने भाजपा सरकार में नौकरशाही बेलगाम होने की बात कही है.
  3. कोरोना कर्फ्यू की नई SOP के विरोध में व्यापारियों का हल्लाबोल, सरकार का फूंका पुतला
    उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू में ढील न देने पर व्यापारियों ने भारी आक्रोश है. प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों ने सरकार का पुतला फूंका और जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेसियों ने व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है.
  4. रुद्रप्रयाग: भूस्खलन जोन पर पहाड़ी कटिंग का कार्य शुरू
    ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास भूस्खलन जोन पर एनएच ने पहाड़ की कटिंग शुरू कर दी है, जिससे सडक की पर्याप्त चैड़ाई हो सके.
  5. कुख्यात तस्कर तोताराम की गिरफ्तारी के बाद कॉर्बेट में अलर्ट, ट्रैप कैमरों से होगी बाघों की निगरानी
    पीरुमदारा ख्वाजपुर के आबादी वाले क्षेत्र में बाघों पर निगरानी रखने के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं. उधर, अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम के गिरफ्तारी के बाद कॉर्बेट में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.
  6. ऋषिकेश: 'गोल्डन की ईगल्स' टीम ने ऑक्सीजन प्लांट को किया शुरू
    वर्षो से बंद पड़े आईडीपीएल के ऑक्सीजन प्लांट को सेना के इंजीनियरों की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद शुरू कर दिया है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
  7. STH में PM केयर फंड से आए 45 वेंटिलेटर हुए खराब
    सुशीला तिवारी अस्पताल को पीएम केयर्स फंड से मिले पोर्टेबल वेंटिलेटर खराब हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से 28 वेंटिलेटर को उनके वेंडरों द्वारा ठीक करवा लिया गया है. 17 वेंटिलेटर को ठीक करने में टेक्निकल टीम लगी हुई है.
  8. CBSE का नया सर्कुलर: देश भर के स्कूलों से कहा, 28 जून तक प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पूरे करो
    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद करने के बाद उठ रहे सवालों पर काम करना शुरू कर दिया है. कोरोना काल में बदली गई व्यवस्थाओं को दिशा देने के लिए 12 सदस्य कमेटी भी गठित कर दी गई है. इसी कमेटी ने यह पहला फैसला लिया है.
  9. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, रक्तदान करने की अपील
    भारतीय जनता पार्टी ने रक्तदान शिविरों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा रक्त जुटा रही है. प्रदेशभर में रक्तदान शिविर लगाए गए हैं. इसी कड़ी में रुड़की सिविल अस्पताल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की.
  10. केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए स्वास्थ्य बजट पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताई खुशी
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बढ़ाए गए बजट की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि देश का स्वास्थ्य क्षेत्र बेहतर हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details