उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड की ताजी बड़ी खबरें

नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज, शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मिलेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली. एक क्लिक में पढ़िए उत्तराखंड की शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 8, 2021, 5:00 PM IST

1.नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज, शाम 5 बजे पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मिलेंगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए जबकि आज उनका गैरसैंण जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. इसी बीच खबर है कि आज शाम दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी जिसमें राज्य के नेतृत्व पर फैसला लिया जाएगा.

2.उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन का रहा है इतिहास, सिर्फ ND तिवारी पूरा कर पाये थे कार्यकाल

उत्तराखंड में एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. पहाड़ी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन का अपना ही अलग इतिहास रहा है. प्रदेश में 20 सालों में 9 मुख्यमंत्री बदले गये हैं.

3.क्या उत्तराखंड में सीएम के बंगले का मिथक रहेगा बरकरार ?

उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा मिथक जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री आवास में अपशकुन है. यहां जो भी मुख्यमंत्री रहता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. उत्तराखंड की राजनीति में इस समय इसी तरह की चर्चाएं चल रही हैं जिन्होंने सबका ध्यान एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ खींचा है.

4.राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 51 महिला कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 51 महिला कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. वहीं, बागेश्वर में भी महिलाओं को सम्मानित किया गया.

5.OLX पर सस्ती बाइक का विज्ञापन देख आया लालच, गंवा दिए एक लाख रुपए

थाना नगर कोतवाली इलाके में राजेंद्र चमोली नाम के शख्स ने सस्ती बाइक लेने के चक्कर में एक लाख रुपए गंवा दिए. ठगी ऑनलाइन साइट ओएलएक्स के जरिए हुई. ठग पीड़ित से 1 लाख 9 हजार रुपए ठग चुका है.

6.महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, प्रीतम सिंह ने बनाई रणनीति

उत्तराखंड में कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी पर जनविरोधी नीतियों, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ठप पड़े विकास और किसान विरोधी नीतियों के आरोप लगा रही है. इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में जन आक्रोश रैली निकाल रही है.

7.ये हठयोगी बाबा 12 साल तक रहेंगे खड़े, पढ़िए कैसी है इनकी गाड़ी

समाज कल्याण व विश्व शांति के लिए साधु-संत अपने शरीर को तपाकर हठयोग करते हैं. इसके लिए सभी साधुओं के अलग-अलग उद्देश्य होते हैं. आज ईटीवी भारत आपको एक ऐसे ही साधु से मिलाने जा रहा है, जो तकरीबन एक साल से खड़े हैं.

8.DGP ने बनबसा में नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

डीजीपी अशोक कुमार आज चंपावत में बनबसा नेपाल सीमा के दौरे पर पहुंचे. डीजीपी ने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को संवेदनशील व स्मार्ट बनाया जाए यही मेरा उद्देश्य है.

9.महिला दिवस पर DIG ने दिया तोहफा, 'महिला सुरक्षा सेल' किया स्थापित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज में 'महिला सुरक्षा सेल' स्थापित की गई है.

10.नेतृत्व परिवर्तन: राजधानी में हलचल नहीं, क्या ये तूफान से पहले की शांति है?

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के कार्यकाल को छोड़ दें तो उत्तराखंड में किसी भी सीएम ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है. हालांकि एक बार फिर इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details