उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
1- कैबिनेट बैठक: उत्तरप्रदेश श्रम नियमावली में सुधार समेत 28 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में 30 कुल प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें 28 प्रस्तावों पर फैसला लिया है.
2- विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 3 लाख रूपये के चेक 60 जरूरतमंदों का बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सदैव असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा.
3-जिलाधिकारी ने जौलकांडे व गरुड़ वैली का निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के लिए बागेश्वर जिले के गरुड़ वैली का चयन किया गया है. इसके अलावा जौलकांडे को माउंटेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. आज इसी क्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं का निरीक्षण किया.
4- सावधान ! कॉर्बेट पार्क के बाघ होंगे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट
राजाजी पार्क के वेस्टर्न एरिया में दो बाघिन काफी समय से अकेली थीं. NTCA की ओर से पांच बाघों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही ये बाघ राजाजी पार्क में शिफ्ट किए जाएंगे.