उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप 10 खबरें

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 30 कुल प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें 28 प्रस्तावों पर फैसला लिया है. विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक. हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति. बागेश्वर जिलाधिकारी ने जौलकांडे व गरुड़ वैली का निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों का लिया जायजा. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@5PM

By

Published : Sep 4, 2020, 5:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

1- कैबिनेट बैठक: उत्तरप्रदेश श्रम नियमावली में सुधार समेत 28 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में 30 कुल प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें 28 प्रस्तावों पर फैसला लिया है.

2- विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 जरूरतमंदों को बांटे चेक
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से लगभग 3 लाख रूपये के चेक 60 जरूरतमंदों का बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सदैव असहाय और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा.

3-जिलाधिकारी ने जौलकांडे व गरुड़ वैली का निरीक्षण किया, निर्माण कार्यों का लिया जायजा
13 डिस्ट्रिक्ट, 13 डेस्टिनेशन के लिए बागेश्वर जिले के गरुड़ वैली का चयन किया गया है. इसके अलावा जौलकांडे को माउंटेन एडवेंचर बाइकिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. आज इसी क्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तैयार की गई योजनाओं का निरीक्षण किया.

4- सावधान ! कॉर्बेट पार्क के बाघ होंगे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट
राजाजी पार्क के वेस्टर्न एरिया में दो बाघिन काफी समय से अकेली थीं. NTCA की ओर से पांच बाघों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही ये बाघ राजाजी पार्क में शिफ्ट किए जाएंगे.

5- 'चैंपियन' की बीजेपी में वापसी होते ही राजनीतिक हलचल हुई तेज
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को विवादित बयानों के चलते बीजेपी ने 2019 में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. हालांकि, 13 महीने बाद ही पार्टी में उनकी वापसी हो गई है, जिसके बाद से ही हरिद्वार में उनके समर्थक सक्रिय हो गए हैं.

6- रुद्रप्रयाग: रानीगढ़ पट्टी की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा क्षेत्र
रुद्रप्रयाग जनपद की रानीगढ़ पट्टी में पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी है, जिससे ग्रामीणों ने उत्साह है. जिओ कंपनी ने हरियाली देवी क्षेत्र के तोरियाल गांव में अपना मोबाइल टावर लगाया है.

7- उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन ने सरकार के समक्ष रखी विभिन्न मांगें
देहरादून में उत्तराखंड रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन की बैठक की गई. इस दौरान यूनियन के महामंत्री ने राज्य सरकार के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं. उन्होंने मांगें जल्द पूरी न होने पर यूनियन की ओर से बड़े आंदोलन की बात कही है.

8- नैनीताल हाईकोर्ट के 2 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल में हाईकोर्ट 2 वरिष्ठ अधिकारियों सहित 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है.

9- हेमकुंड साहिब के कपाट खुले, पहले जत्थे में 100 श्रद्धालुओं को मिली अनुमति
हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह 10 बजे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए हैं. कोरोना संकट की वजह से इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट तय समय पर नहीं खुल पाए थे. अब एक महीने 10 दिन के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए हैं.

10- एनसीबी टीम ने शौविक और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. मिरांडा अभिनेता सुशांत के करीबी थे और उनके मैनेजर रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details