उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - winter session ends

शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास. उत्तराखंड में UKPSC ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नया विवाद, भगवा होगा देहरादून का पलटन बाजार. पंचायत प्रतिनिधियों के संतानों का महकमा जुटा रहा जानकारी, 2 बच्चों वाला नियम से जुड़ा मामला. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 1, 2022, 3:01 PM IST

1- शीतकालीन सत्र संपन्न, महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक हुए पास, करीब 14 घंटे चला सदन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में (uttarakhand assembly winter session) दो विधेयक पास (Two bills passed in the assembly) हुए हैं. सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित (Anti conversion bill passed in Uttarakhand) हुए. अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

2- उत्तराखंड में सरकारी नौकरी: UKPSC ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा साथियों के लिए आज हम उत्तराखंड में निकली नई भर्तियों की जानकारी लेकर आए हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समूह-ग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

3- ...तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भविष्यवाणी हुई सच, CM को बताया रणछोड़दास

उत्तराखंड विधानसभा सत्र समय सीमा से जल्द समाप्त करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रणछोड़ दास हैं.

4- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नया विवाद, भगवा होगा देहरादून का पलटन बाजार !

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पलटन बाजार की दुकानों को भगवा रंग से रंगा जाएगा. इसके साथ ही दून स्मार्ट सिटी परियोजना में नया विवाद जुड़ गया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अब बाजारों को भी भगवा करने की साजिश रच रही है. जबकि भाजपा सर्वसम्मति से निर्णय लेने की बात कह रही है.

5- HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट प्रत्याशियों को सौंप दी है. रिपोर्ट पर प्रत्याशियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है. छात्रों ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.

6- हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र में बनाया गया एक्वेटिक जोन, 5 तरह की वॉटर लिली, लोटस की कई प्रजातियां मौजूद

हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र(Haldwani Forest Research Center) में एक्वेटिक जोन(Aquatic Zone at Haldwani Forest Research Center) बनाया गया है. जिसमें आजकल 5 तरह की वॉटर लिली(5 types of water lilies in Haldwani Aquatic Zone) खिली हुई है. साथ ही यहां लोटस की कई प्रजातियां भी मौजूद हैं.

7- पंचायत प्रतिनिधियों के संतानों का महकमा जुटा रहा जानकारी, 2 बच्चों वाला नियम से जुड़ा मामला

उत्तराखंड पंचायती राज विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के बच्चों की जानकारी जुटा रहा है. विभाग को शिकायत मिल रही है कि की प्रतिनिधियों ने 2 बच्चों वाला नियम का उल्लंघन किया है. दूसरी तरफ कुछ विधायकों ने भी नियम का विरोध जताते हुए नियम को गलत बताया है.

8- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग, हॉटमिक्स में हो रही गड़बड़ी

गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग(gangolihat raigar motor road) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. यहां मानकों को ताक पर रखकर सड़क सुधारीकरण और हॉटमिक्स(Road Improvement Hotmix) किया जा रहा है. तमाम आंदोलनों और शिकायतों के बाद भी इस मामले में अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं.

9- खटीमा में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक यात्री की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त (Kichha going private bus accident) हो गई. इस घटना में बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत (passenger sitting in the bus died on the spot) हो गई. साथ ही 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा (Sub District Hospital Khatima) पहुंचाया गया.

10- नामी बिस्किट कंपनी का सैंपल फेल होने पर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर पर ₹50-50 हजार का जुर्माना

टिहरी में नामी कंपनी का बिस्किट का सैंपल फेल होने पर निर्माता व वितरक पर ₹50-50 हजार का जुर्माना लगाया है. 9 जुलाई 2020 को विभागीय टीम जौनपुर ब्लॉक के नैनबाग क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सैंपल लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details