उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के पास नहीं है ग्लेशियर वैज्ञानिक. तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन. उत्तराखंड के सचिवालय कर्मियों ने जयंती पर सरदार पटेल को किया याद. जन केंद्र शक्ति के हेड ब्रांच मैनेजर का शव जंगल में फंदे पर लटकता मिला. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2022, 3:00 PM IST

1. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के पास नहीं है ग्लेशियर वैज्ञानिक, शोधकर्ता का भी टोटा

हिमालयी राज्य उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग (Uttarakhand Disaster Management Department) में एक भी ग्लेशियर वैज्ञानिक (glacier scientist) नहीं है. इसके अलावा ग्लेशियर पर शोध के लिए शोधकर्ता भी नहीं है. ये तब है जब अभी तक की बड़ी बड़ी आपदाओं में ग्लेशियर एक बड़ी चुनौती बने हैं.

2. तीन धाम के लिए खत्म नहीं हो रहा श्रद्धालुओं का क्रेज, कपाट बंद होने के बाद भी करा रहे रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में तीन धामों के कपाट बंद हो गए हैं. इसके बाद भी लोगों में चारधाम (Uttarakhand Chardham) दर्शन का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड के चारों धामों में से तीन धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. इसके बावजूद भी चारधाम यात्रा के लिए जारी किए गए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अभी भी श्रद्धालु धामों के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन (Chardham Registration Portal) कराते नजर आ रहे हैं.

3. उत्तराखंड के सचिवालय कर्मियों ने जयंती पर सरदार पटेल को किया याद, ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई जा रही है. वहीं देहरादून स्थित सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ लेकर देश की अखंडता और सुरक्षा के प्रति खुद की जिम्मेदारियों को दोहराया.

4. उत्तरकाशी: जन केंद्र शक्ति के हेड ब्रांच मैनेजर का शव जंगल में फंदे पर लटकता मिला

उत्तरकाशी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसुंगा साल्ड मोटर मार्ग के जंगल में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदा से लटका मिला. ये घटना हत्या या आत्महत्या को लेकर सवालों में है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति जन केंद्र शक्ति में हेड ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था. इसको लोगों का पैसा लौटाना था. वहीं संस्थान पर मुकदमा भी चल रहा था.

5. रुड़की में बुजुर्ग महिला की मौत, लुधियाना से शोक जताने आई बहन की जान भी सदमे में गई

रुड़की में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला की मौत पर छोटी बहन भी लुधियाना से घर पहुंच गई. बड़ी बहन के शव को देखकर उसकी की भी मौत हो गई. दो महिलाओं की मौत (two women died in roorkee) के बाद से घर में मातम छाया हुआ है.

6. फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद, इस साल 20 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे

उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. अब इस इलाके में बर्फबारी से सैर सपाटा मुश्किल हो जाता है. इसलिए शीतकाल में फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. इस साल घाटी में 20,827 पर्यटक पहुंचे. यह अब तक घाटी में पहुंचने वाले सर्वाधिक पर्यटकों का रिकॉर्ड है. फूलों की घाटी में आए पर्यटकों से इस साल वन विभाग ने 31 लाख से अधिक की कमाई की है.

7. हल्द्वानी में जोहार महोत्सव का समापन, नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर थिरके लोग

हल्द्वानी में आयोजित 2 दिवसीय जोहार महोत्सव का समापन (Johar Festival concludes) हो गया है. समापन के मौके पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों पर लोग जमकर थिरके. जोहार महोत्सव का आयोजन चीन (तिब्बत) की सीमा से सटे सीमांत मुनस्यारी क्षेत्र के जोहार घाटी के लोग अपनी संस्कृति को बचाने के लिए करते हैं.

8. चमोली में चार दिन से हो रहा लैंडस्लाइड, देवाल खेता सुयालकोट मोटर मार्ग पिडर नदी में समाया

बरसात थमने के बाद भी पहाड़ों पर भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली के देवाल खेता-सुयालकोट मोटर मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन (Landslide on Kheta Suyalkot motorway) होने से सड़क का आधा हिस्सा टूटकर पिंडर नदी में समा गया. जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई. अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

9. केदारनाथ में निर्माण पर वैज्ञानिकों ने फिर चेताया, बताया तेजी से बर्फ पिघलने का कारण

केदारनाथ क्षेत्र में निर्माण को लेकर वैज्ञानिकों ने सरकार को चेताया (Scientists alert on construction in Kedarnath Dham) है. वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों (Wadia Institute) ने केदारनाथ क्षेत्र में साल 2013 की आपदा के बाद किए गए अध्ययन में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी. जिसमें इस क्षेत्र में किसी भी बड़े निर्माण को ना करने को लेकर आगाह किया गया था.

10. वन मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में होगा संशोधन, ये पेड़ काटने पर बैन

उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूथ एंपावरमेंट की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब आज का नौजवान इस देश का कर्णधार होगा. साथ ही वन मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान आप पर हमला करने से भी नहीं चूके. वन मंत्री ने कहा कि जल्द ही ट्री प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details