1-उत्तराखंड की चमोली जेल में बंद रहा अरामको तेल कंपनी का बड़ा अधिकारी, सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा था
दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी के एक अधिकारी को चमोली पुलिस ने सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
2- यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ बंद, भैया यम बहन की डोली लेने पहुंचे मंदिर
यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं. अब शीतकाल में मां यमुना के दर्शन खरसाली (खुशीमठ) में होंगे. इससे पहले अपनी बहन यमुना को लेने के लिए शनि देवता की डोली यमुनोत्री पहुंची. इस दौरान पूरा धाम मां यमुना के जयकारों से गूंज उठा.
3- इगास पर्व को लेकर महेंद्र भट्ट ने अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा, पारंपरिक छुट्टी की मांग
उत्तराखंड में इगास पर्व पर राजकीय अवकाश रहेगा. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सरकार से अपेक्षा है कि पारंपरिक रूप से हर साल के लिए इगास पर्व की छुट्टी का ऐलान कर दिया जाए. वहीं, उन्होंने इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम को सराहा है.
5- श्रीनगर: जिस डिपो को बंद कर रहा था परिवहन निगम, उसने दिवाली पर की छप्पर फाड़ कमाई
परिवहन विभाग को फेस्टिवल सीजन में श्रीनगर डिपो ने लाखों का प्रॉफिट कमाकर दिया है. पूर्व में इस डिपो का बंद करने का आदेश जारी किया गया था. वहीं, जनता का विरोध देखते हुए इस डिपो को बंद करने का आदेश वापस ले लिया गया. इस डिपो से अभी पांच बसों का संचालन किया जाता है.