उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान, 26 सितंबर को वोटिंग, 28 को मतगणना. विधानसभा भर्ती मामले पर BJP प्रवक्ता हुए शब्दहीन, RSS नेता ने विधानसभा के पाले में डाली गेंद. UKSSSC paper leak में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है. UKSSSC पेपर लीक, विस नियुक्ति मामले में कांग्रेस को त्रिवेंद्र का समर्थन, CBI जांच को ठहराया जायज. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 3:01 PM IST

1- हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान, 26 सितंबर को वोटिंग, 28 को मतगणना

हरिद्वार के पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. हरिद्वार पंचायत चुनाव 26 सितंबर को होंगे. 28 सितंबर को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी. हरिद्वार जिले में एक चरण में ही पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

2- विधानसभा भर्ती मामले पर BJP प्रवक्ता हुए शब्दहीन, RSS नेता ने विधानसभा के पाले में डाली गेंद

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले पर भाजपा और आरएसएस नेताओं ने मौन धारण कर लिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस अटैकिंग मोड पर है. कांग्रेस ने खुली चुनौती देते हुए 2000 से 2022 तक की सभी भर्तियों की जांच की मांग की है. इसके अलावा कांग्रेस खोद खोद के भाजपा नेताओं के अपने करीबियों को नौकरी दिलाने के लिए लिखे गए खत निकाल सामने ला रही है.

3- UKSSSC paper leak: STF ने फिरोज हैदर को गोवा से किया अरेस्ट, लखनऊ से हल्द्वानी लाता था पेपर

UKSSSC paper leak में उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया है. Uttarakhand STF की गिरफ्त में आए इस आरोपी का काम लखनऊ से छपे हुए पेपर को हल्द्वानी लाने का था. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में ये 30वीं गिरफ्तारी है.

4- UKSSSC पेपर लीक, विस नियुक्ति मामले में कांग्रेस को त्रिवेंद्र का समर्थन, CBI जांच को ठहराया जायज

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा नियुक्ति मामले में कांग्रेस की सीबीआई जांच की मांग को जायज ठहराया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह भर्ती कर्मचारी सेवा नियमावली के भी खिलाफ है.

5- NCRB DATA 2021: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा साइबर क्राइम का ग्राफ, जानें कौन हैं टॉप 5 स्टेट?

देश में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी (cyber crime) से बढ़ रहा है. साइबर क्राइम को लेकर एनसीआरबी ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसमें उत्तराखंड के लिए भी चिंता जाहिर की गई है. उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

6- एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में 2500 सीटें कम करने पर छात्रों का हंगामा, काम बंद कराया

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में सीटें घटाने पर छात्र आग बबूला हैं. छात्रों ने विवि का पूरा काम बाधित करा दिया. छात्रों ने विवि की सीटें बरकरार रखने और समय पर छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग भी की. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मंजूरी दे दी है.

7- 8 करोड़ बजट खर्च का मामला, ऋषिकेश नगर आयुक्त की सफाई से संतुष्ट नहीं पार्षद, फिर की जांच की मांग

ऋषिकेश नगर निगम में इन दिनों पार्षदों और नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल के बीच रिश्तों में कुछ तल्खी आ रही है. ये तल्खी केंद्रीय 14वें वित्त आयोग के 8 करोड़ रुपए के बजट खर्च को लेकर है. पार्षदों का आरोप है कि ऋषिकेश नगर आयुक्त ने बजट खर्च के नाम पर बड़ा घोटाला किया है. जिसके लिए वे जांच की मांग कर रहे हैं.

8- कांग्रेस महामंत्री महेंद्र राणा ने छोड़ी पार्टी, सोनिया को लिखा पत्र, चाटुकारों को तरजीह का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश महामंत्री महेन्द्र राणा ने कांग्रेस से अपना हाथ छुड़ा लिया है. उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस छोड़ने से पहले उन्होंने सोनिया गांधी की पत्र भी लिखा है.

9- उत्तराखंड के लोगों को महंगाई का झटका, आंचल डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल और मदर डेयरी के बाद उत्तराखंड की आंचल डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध के बढ़े हुए दाम एक सितंबर से लागू होगे. दूध के साथ ही आंचल डेयरी के अन्य प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए गए हैं.

10- देहरादून शहर में जाम के झाम से लोग परेशान, डीएम और एसएसपी ने किया पैदल निरीक्षण

राजधानी देहरादून में लोगों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है. जिससे निपटने के लिए जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details