उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - कांवड़ यात्रा 2022

सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की नई गाइडलाइन जारी की. सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया. हरिद्वार कांवड़ मेले में जूस के नाम पर कांवड़ियों को केमिकल पिलाया जा रहा है. आगे पढ़ें दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Jul 25, 2022, 2:59 PM IST

1- सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन कक्ष में मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने नितिन गडकरी से राज्य में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की.

2- उत्तराखंड में कोरोना: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बेहद जरूरी गाइडलाइन, ये नियम हैं खास

उत्तराखंड में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की गाइडलाइन जारी कर दी है.

3- सूचना विभाग में बदली गई जिम्मेदारी, संयुक्त निदेशक केएस चौहान हल्द्वानी संबद्ध

उत्तराखंड सूचना विभाग ने संयुक्त निदेशक केएस चौहान को हल्द्वानी मीडिया सेंटर से संबद्ध किया है. विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

4- ड्रोन ने दिखाई कांवड़ यात्रा की अद्भुत तस्वीर, देखिए हरिद्वार का VIDEO

हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है. देश के अलग हिस्सों से शिव भक्त कांवड़िए अपने आराध्य भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा के साथ गंगाजल ले जा रहे हैं. इस बीच ड्रोन से हरिद्वार की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो अद्भुत है. इस वीडियो में हरिद्वार के गंगनहर और गंगा नदी के पुल कांवड़ियों से पैक दिखाई दे रहे हैं. भगवा रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार ये वीडियो आप भी देखिए...

5- हरिद्वार: मौसमी जूस के नाम पर कांवड़ियों को पिलाया जा रहा केमिकल, BJP नेता ने किया दावा

हरिद्वार कांवड़ मेले में जूस के नाम पर कांवड़ियों को केमिकल पिलाया जा रहा है. ये दावा किया है बीजेपी नेता भूपेंद्र कुमार ने. उन्होंने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर केमिकल युक्त जूस को नष्ट किया.

6- जनजाति बालिका आश्रम विद्यालय में बजट के फांके, छात्राओं को नहीं मिल रहा पौष्टिक भोजन

विकासनगर में ट्राइबल बालिका आश्रम विद्यालय कालसी बजट की कमी से जूझ रहा है. इस विद्यालय में जौनसारी जनजाति क्षेत्र की करीब 200 छात्राएं अध्ययनरत हैं लेकिन उनको पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में भारतीय आदिमजाति सेवक संघ शाखा सेक्रेटरी दिनेश भरद्वाज ने सरकार से बजट बढ़ाने की मांग की है.

7- पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नशा तस्कर, अब सलाखों के पीछे गुजारनी होगी जिंदगी

सहसपुर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्करों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

8- टिहरी में भारी बारिश से दो मकान ढहे, दो मवेशी मलबे में दबे

टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम के पास भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो मवेशी मलबे में दब गए. इसके साथ ही दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

9- सैलून का धंधा हुआ ठप तो राज जानने के लिए लगाया CCTV, फुटेज देखी तो उड़े होश !

रुड़की में सैलून दुकानदार ने अपने पड़ोसी पर तंत्र-मंत्र क्रिया कर बिजनेस चौपट करने का आरोप लगाया है. मामले में सैलून दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

10- शहीद श्रीदेव की पुण्यतिथि पर मनाया गया 'सुमन दिवस', टिहरी जेल में पौधे रोप कर यादें की ताजा

टिहरी जिला कारागार में श्रीदेव सुमन की 78वीं पुण्यतिथि पर 'सुमन दिवस' मनाया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार और विधायक किशोर उपाध्याय मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details