उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - uttarakhand top 10 news

Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान. CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान. परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत फिर बिगड़ी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती. पढ़िए दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 3pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 18, 2022, 2:59 PM IST

1- Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
देश के राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत अन्य नेताओं ने मतदान किया. वहीं, सभी सांसदों के अलावा विभिन्न राज्यों के विधायक अपने-अपने वोट डाल रहे हैं.

2- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात
भारत में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना मत डाला. उत्तराखंड विधानसभा में मतदान के दौरान सीएम धामी के साथ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे.

3- परिवहन मंत्री चंदन राम दास की तबीयत फिर बिगड़ी, देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती
परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास की तबीयत फिर बिगड़ी है. मंत्री चंदन राम दास को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

4- 'टायर डॉक्टर' कमला नेगी से मिलिए, चुटकी में बनाती हैं साइकिल से लेकर JCB के पंचर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था. उत्तराखंड की एक मां- बहन और बेटी 2004 से ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर छाई हुई है. नैनीताल जिले की कमला नेगी पुरुषों के वर्चस्व वाले फील्ड में झंडे गाड़ रही हैं.

5- केदारनाथ में सावन के पहले सोमवार पर उमड़े शिव भक्त, हर तरफ 'हर हर महादेव' का जयकारा
आज सावन का पहला सोमवार है. लिहाजा, शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ है. सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. यही वजह है कि प्रदेश के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा हुआ है. केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है.

6- सावन का पहला सोमवार: शिवमय हुई देवभूमि, मंदिरों में 'बम-बम भोले' की गूंज
आज सावन महीने का पहला सोमवार है. ऐसे में सभी मंदिर भगवान शंकर के जयकारों से गूंज रहे हैं. माना जाता है कि सोमवार के दिन सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है. यही वजह है कि भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है.

7- बूढ़े हो चले हैं उधमसिंह नगर के जलाशय, सिल्ट ने घटाई क्षमता, बढ़ा खतरा
उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधीन रुद्रपुर के तीन जलाशयों को पचास साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में अब जलाशयों की क्षमता लगातार घटती जा रही है. जलाशयों में अत्यधिक सिल्ट आने से भविष्य में किसानों को सिंचाई के लिए पानी और बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है.

8- दून में कूड़ा उठाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) से अनुबंध के तहत घर-घर कूड़ा उठाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. कंपनी के निदेशक ने फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस में शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9- केदारनाथ और राम मंदिर के रूप में तैयार की जा रही कांवड़, 75 हजार से 4 लाख है कीमत
कोरोना के कारण 2 साल से बंद कांवड़ यात्रा इस साल अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. शासन प्रशासन अनुमान से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना जता रहे हैं. दूसरी तरफ कांवड़ बनाने वाले कारीगर भी काफी उत्साहित हैं. कांवड़ियों द्वारा कांवड़ बनवाने के लिए भी दिल खोल कर खर्चा किया जा रहा है.

10- देहरादून में गुमशुदा बच्चे के परिजनों का हंगामा, टायर फूंककर रास्ता किया जाम
लापता बच्चे का सुराग न लगने पर गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कावली रोड (Dehradun Kavli Road) पर टायर फूंक कर रास्ता जाम (Dehradun people protested) कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत किया और लोगों को मार्ग से हटा कर ट्रैफिक खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details