उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड बीजेपी ने किया जीत का दावा

बेरीनाग में गैस सिलेंडर फटने से सात लोग घायल. उत्तराखंड के शिवालयों में भक्तों की भीड़. महाशिवरात्रि पर बदरी विशाल के द्वार पहुंचे ITBP के जवान. नारी शक्ति के हाथों में राजतिलक की थाली. CM धामी ने किया बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक. उत्तराखंड बीजेपी ने किया जीत का दावा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 1, 2022, 3:01 PM IST

1- बेरीनाग में गैस सिलेंडर फटने से सात लोग घायल, मकान में आई दरारें

बेरीनाग के गणाई गंगोली तहसील के राजस्व ग्राम गुणाकीटान के तोक तपोवन में एक घर में गैस रिसाव होने के बाद ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में सात लोग झुलस गए. आनन-फानन में झुलसे और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की छत और खिड़कियों में दरारें आ गईं.

2- Mahashivratri 2022: उत्तराखंड के शिवालयों में भक्तों की भीड़, भोले से कर रहे सुख समृद्धि की कामना

महाशिवरात्रि पर्व पर पूरी देवभूमि के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का भारी तांता लगा हुआ है. देहरादून स्थिति टपकेश्वर महादेव मंदिर में रात साढ़े 12.30 बजे से कपाट खुलते ही महाशिवरात्रि पर्व का आगाज हो गया. मंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के 200 जवान तैनात किये हैं.

3- महाशिवरात्रि पर बदरी विशाल के द्वार पहुंचे ITBP के जवान, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों ने मंगलवार 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर बदरीनाथ धाम में बदरीविशाल मंदिर के सामने खड़े होकर भारत माता की जय के नारे लगाए. बता दें कि आजकल बदरीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. यहां पर तापमान में माइनस में चल गया है. बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलने वाले हैं.

4- उत्तराखंड: नारी शक्ति के हाथों में राजतिलक की थाली, 10 मार्च के नतीजों में महिलाओं का होगा बड़ा योगदान

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में महिला न सिर्फ आर्थिकी बल्कि लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ हैं. पहाड़ की महिलाओं सभी कामों में अहम भूमिका निभा रही हैं. 2017 की तरह 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पहाड़ की महिलाओं ने वोटिंग में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज (एसडीसी) ने इसका लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.

5- CM धामी ने किया बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक, यूक्रेन में फंसे छात्रों से वीडियो कॉल पर की बात

महाशिवरात्रि के मौके पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर स्थित पौराणिक बनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली की कामना की. उसके बाद सीएम धामी ने सात दिनों तक लगने वाले शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया.

6- 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर पंचांग की गणना से हुई घोषणा

बारह ज्योतिर्लिंग में एक और उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधाम में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे. महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पंचाग गणना अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.

7- उत्तराखंड बीजेपी ने किया जीत का दावा, भसीन बोले- हार देख सदमे में कांग्रेस

प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर टिकी हुई हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा प्रदेश में शानदार बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार देख सदमे में है.

8- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में लगाई थी सेंध, गाजियाबाद से पकड़ा गया परीक्षा माफिया

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षाओं में 'मुन्ना भाई' तैयार करता था. मामले का खुलासा होने के बाद अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

9- यूक्रेन-रूस संकट: PM मोदी ने वायु सेना से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को कहा

यूक्रेन और रूस के बीच गहराते संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जल्द से जल्द निकासी सुनिश्चित करने को लेकर आज (मंगलवार को) भारतीय वायु सेना से निकासी प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया.

10- पत्नी और सास के हत्यारे ने किया सुसाइड, गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर हुई मौत

उत्तराखंड के जसपुर में पत्नी और सास की हत्या करके फरार हुए आरोपी ने यूपी के गाजियाबाद में सुसाइड कर दिया है. आरोपी सोनू का शव रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला. आरोपी ने दो दिन पहले ही वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details