उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हुए हरक सिंह रावत. शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को कविता के रूप में मिला धमकी भरा पत्र. कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल. आप को मिला लोकगायक रजनीकांत का समर्थन. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 3:11 PM IST

  1. उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों की नाम फाइनल करने के लिए बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. उम्मीद है कि पार्टी आज प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लगा देगी.
  2. बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हुए हरक सिंह रावत, राजनीतिक गलियारों में सुबुगाहट तेज
    उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी की खबरें सुर्खियां बन रही हैं. दरअसल उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए हैं. इसी मीटिंग से बीजेपी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने वाली है.
  3. प्रीतम सिंह ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वीकार
    धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब प्रीतम सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रीतम पंवार का इस्तीफा स्वीकार किया है.
  4. शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को कविता के रूप में मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान
    जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र कविता के रूप में लिखा गया है. शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी वाले पत्र के अंत में तालिबान लिखा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
  5. मसूरी: कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, मुस्लिम मतदाताओं ने भी थामा दामन
    शनिवार को कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी का स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता भी बीजेपी से जुड़े.
  6. दो दिवसीय पहाड़ दौरे पर डीजीपी अशोक कुमार, सीमांत जिला उत्तरकाशी में लेंगे सुरक्षा का जायजा
    उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार आज 15 जनवरी को चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले के दौरे पर हैं. यहां पर डीजीपी अशोक कुमार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का जायजा लेंगे.
  7. सर्दी में खाएं गर्म तासीर वाली ये पहाड़ी दालें, स्वाद के साथ औषधीय गुणों से हैं भरपूर
    उत्तराखंड की संस्कृति अपने खानपान के साथ-साथ जैविक उत्पादन के लिए भी जानी जाता है. पहाड़ के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी इन दिनों ठंड का कहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और बचाव कर रहे हैं, लेकिन ठंड के मौसम में पहाड़ की दालों का अपना विशेष महत्व होता है. जिन्हें लोग बड़े चाव से खाते हैं. पहाड़ की दालें न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी बढ़ती हैं बल्कि कई रोगों के लिए रामबाण इलाज भी हैं.
  8. आप को मिला लोकगायक रजनीकांत का समर्थन, अजय कोठियाल ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया भांग्रेस
    प्रसिद्ध लोकगायक और गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित और लोकगायक रजनीकांत सेमवाल ने (रि) कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना समर्थन दिया है. वहीं इस दौरान अजय कोठियाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों पार्टियों के एक नाम भांग्रेस दिया है.
  9. यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को भागीदारी, क्या कांग्रेस उत्तराखंड में भी देगी ये जिम्मेदारी ?
    प्रियंका गांधी और कांग्रेस का नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' इन दिनों खूब चर्चा में है. यूपी में कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है. अब उत्तराखंड की महिलाएं भी उम्मीद कर रही हैं कि कांग्रेस यहां भी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दे. क्या कांग्रेस ऐसा कर पाएगी.
  10. पिथौरागढ़: महिला मतदाता करेंगी हार-जीत का फैसला, 3 विधानसभाओं में संख्या अधिक
    पिथौरागढ़ में 4 में से 3 विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. जो ये दर्शाता है कि जिस पार्टी की ओर महिलाओं का रूझान बढ़ेगा, जीत का ताज उसी के सिर पर सजेगा.
Last Updated : Jan 15, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details