उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड दौरा. केजरीवाल देहरादून में ले रहे हैं पार्टी नेताओं की मीटिंग. चुनाव स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर आज नहीं हो पाई सुनवाई. अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक. स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 3, 2022, 3:01 PM IST

  1. केजरीवाल देहरादून में ले रहे हैं पार्टी नेताओं की मीटिंग, थोड़ी देर में परेड ग्राउंड में है रैली
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंच चुके हैं. केजरीवाल की परेड ग्राउंड में रैली है. बताया जा रहा है कि अपने उत्तराखंड के छठवें दौरे में अरविंद केजरीवाल एक और गारंटी दे सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की चुनावी गारंटी पहले ही उत्तराखंड में चर्चा का विषय बनी हैं. फिलहाल अरविंद केजरीवाल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में पार्टी नेताओं की बैठक ले रहे हैं.
  2. चुनाव स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर आज नहीं हो पाई सुनवाई, छुट्टी पर हैं जज
    उत्तराखंड हाईकोर्ट में राज्य में ओमीक्रोन व कोरोना के मामले बढ़ने से विधान सभा के चुनाव व रैलियों को स्थगित किये जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होनी थी. आज कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण याचिकाकर्ता द्वारा मामले को न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के लिए प्रार्थना की गई.
  3. अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट
    कुमाऊं मंडल में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन जारी है. रुद्रपुर मुख्यालय में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.
  4. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा
    उत्तराखंड कांग्रेस में 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है. वहीं, पहली बैठक में ही 45 दावेदारों के नाम फाइनल भी कर लिए गए हैं.
  5. कैंटीन का संचालन कर रही महिलाएं, अपनाया स्वरोजगार और बनीं आत्मनिर्भर
    हल्द्वानी के पवलगढ़ में स्वयं सहायता समूह की 26 महिलाएं कैंटीन का संचालन कर रही हैं. इससे महिलाएं रोजाना 500 रुपये से लेकर 1 हजार तक आमदनी कर रही हैं. कैंटीन का संचालन कर महिलाओं में काफी खुशी है.
  6. उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
    उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महाभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. पहले चरण में ये वैक्सीनेशन कैंपेन एक हफ्ते चलेगा.
  7. स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना के कारण स्कूल बंद करने का हो सकता है फैसला
    उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कोरोना रोकथाम के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
  8. मवेशियों के लिये चारापत्ती लेने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर
    मरखोड़ा गांव की रहने वाली 52 वर्षीय कांती देवी मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गई थी. इसी बीच महिला पर भालू ने पीछे से हमला कर दिया. वहीं, महिला की चीख पुकार सुन आसपास की महिलाएं मौके पर पहुंची. जिन्हें देख भालू वहां से भाग गया.
  9. संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में पड़ा मिला एमबीबीएस के छात्र का शव
    मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एमबीबीएस के एक छात्र का शव बरामद हुआ है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ठंड लगने के कारण छात्र की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा.
  10. हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच की SIT जांच के आदेश, 5 सदस्यीय टीम गठित, 9 पर केस
    हरिद्वार धर्म संसद में कथित भड़काऊ भाषण मामले में जांच के लिए एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर, ताजा अपडेट ये है कि इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details