उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - नरेंद्र गिरी

हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति मामले में 20 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने के दिए आदेश. CM धामी ने 10 साल में उत्तराखंड को नंबर 1 बनाने की कही बात. गंगोत्री हाईवे के पास सड़क टूटी. विवादों में घिरी दून SSP जन्मेजय की ट्रांसफर लिस्ट. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 22, 2021, 2:58 PM IST

  1. उत्तराखंड हाईकोर्ट में शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई, 20 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने के आदेश
    प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अंतिम तिथि नहीं बढ़ाने को लेकर शिक्षकों ने हाई कोर्ट में पौड़ी गढ़वाल के समाजसेवी अनु पंत ने जनहित याचिका दायर की थी.
  2. 10 साल में उत्तराखंड को बनाएंगे नंबर 1, CM धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
    एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अगले 10 वर्ष में उत्तराखंड को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ओलंपिक और पैरालंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.
  3. ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि को क्यों दी गई समाधि, क्या है वैदिक परंपरा का विधान ?
    महंत नरेंद्र गिरि को संत परंपरा के तहत प्रयागराज के उनके मठ में भू-समाधि दी गई. उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार मठ में नींबू के पेड़ के नीचे उनकी समाधि दी गई. वैदिक रीति में संतों को समाधि देने की परंपरा रही है.
  4. विवादों में घिरी दून SSP जन्मेजय की ट्रांसफर लिस्ट, पारदर्शी नीति के उल्लंघन का आरोप
    देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की तबादला सूची विवादों से घिर गई है. बर्खास्तगी की जांच झेल रहे इंस्पेक्टर की जांच आनन-फानन में खत्म कराकर पोस्टिंग देने पर सवाल उठे हैं तो अंडर ट्रांसफर दारोगा को नहीं हटाने पर भी विवाद उठ गया है.
  5. गंगोत्री हाईवे के पास सड़क टूटी, घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर लोग
    गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी के समीप ऑल वेदर रोड बनाई गई थी. ये रोड दो माह भी नहीं टिक सकी. अब सड़क के नीचे बने मकानों को खतरा बना हुआ है. लोग अपने घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हैं.
  6. सुदूरवर्ती ग्राम गंगी में भेड़ कौथिग मेले का आयोजन, पारंपरिक परिधानों में दिखे ग्रामीण
    गांव गंगी में भेड़ कौथिग का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने सोमेश्वर महादेव मंदिर के चारों ओर भेड़-बकरियों की परिक्रमा करवाकर यश और कुशलता की कामना की.
  7. महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, दम घुटने से हुई मौत
    महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. आज ही उनको मठ बाघंबरी गद्दी में भू-समाधी दी जाएगी. अपने सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि में लिखा है कि उन्हें उनके गुरु की समाधि के बगल में ही स्थित नींबू के पेड़ के पास समाधि दी जाए.
  8. महंगाई ने तोड़ी पर्यटन कारोबार की कमर, पेट्रोल-डीजल ने बिगाड़ा वाहनों का बजट
    प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने पर्यटन कारोबार को चौपट करने कर दिया है. नैनीताल के अधिकांश रेस्टोरेंट में खाने-पीने के दामों में तेजी से वृद्धि हुई है.
  9. सच: ODF उत्तराखंड में खुले में शौच जाने को मजबूर छात्राएं, ऐसे छलका दर्द
    प्रदेश में कोरोना काल के बाद विद्यालय खुल गए हैं. स्कूल खुलते ही शिक्षा विभाग की पोल खुलने लगी है. मामला कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा राजकीय इंटर कॉलेज का है. यहां छात्राएं खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं. ऐसा तब है जब विद्यालय नेशनल हाइवे के एकदम नजदीक है. प्रदेश सरकार कहती है कि गांव खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं.
  10. चमोली में NHM भर्ती में घोटाले का आरोप, यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
    चमोली में एनएचएम भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे हैं. इसके खिलाफ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details