उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड अपडेट समाचार

उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक आज, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज. दर्जा मंत्रियों ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन. उत्तराखंड बजट पर AAP की प्रतिक्रिया, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर 'कंजूस' नजर आई त्रिवेंद्र सरकार. CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि में किया संशोधन. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

By

Published : Mar 6, 2021, 2:59 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

  1. उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक आज, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज
    उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारों की मानें तो आज शाम चार बजे बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक होगी, जिसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक भी देहरादून पहुंच चुके हैं.
  2. दर्जा मंत्रियों ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं, जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
    सिडकुल एंटरप्राइजेज वेलफेयर एसोसिएशन और सिडकुल के 8 एसोसिएशनों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम किया गया. इस दौरान राज्य मंत्री संजय सहगल सलाहकार राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य और विमल कुमार सलाहकार मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ने कार्यक्रम में शिरकत की.
  3. उत्तराखंड बजट पर AAP की प्रतिक्रिया, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर 'कंजूस' नजर आई त्रिवेंद्र सरकार
    उत्तराखंड बजट पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों पर सरकार ने बहुत कम दरियादिली दिखाई.
  4. सरकार का अजीब फरमान, 4 साल पूरा होने पर कांग्रेस को सौंपी उपलब्धियों के बखान की जिम्मेदारी
    18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार का 4 साल पूरे होने जा रहा है. ऐसे में सभी विधानसभाओं में 'बातें कम, काम ज्यादा' कार्यक्रम 18 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
  5. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड-दिल्ली का नॉकआउट मुकाबला कल, पहाड़ के कप्तान आमने-सामने
    विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के नॉकआउट में कल उत्तराखंड का मुकाबला दिल्ली से है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो टीम जीतेगी वो क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम से भिड़ेगी.
  6. CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि में किया संशोधन, अब इस तिथि को होगी परीक्षा
    संशोधित की गई डेट शीट के मुताबिक 12वीं क्लास की 13 मई को होने वाली परीक्षा अब 8 जून को होगी. वहीं गणित की परीक्षा जो 1 जून को आयोजित होनी थी, वह अब 31 मई को आयोजित की जाएगी.
  7. सेना भर्ती में 1390 में से 410 युवाओं ने पास की दौड़, कल अल्मोड़ा जिले की होगी भर्ती
    नैनीताल जिले के कोश्याकुटोली, बेतालघाट, कालाढूंगी और लालकुआं तहसीलों के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 1390 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 410 युवक दौड़ में सफल रहे.
  8. नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए जा रहा था श्रद्धालु, हाथी ने पटककर मार डाला
    नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
  9. हरिद्वार: साधु संतों ने व्यवस्थाओं को लेकर मेला प्रशासन का जताया आभार
    शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दोनों आखाड़ों की पेशवाई ने देर शाम अपनी-अपनी छावनी में प्रवेश किया.
  10. बागेश्वर में एक सप्ताह बाद आया कोरोना का नया केस, अब तक 17 की मौत
    बागेश्वर जिले में एक सप्ताह बाद कोरोना का नया मामला आया है. नया मामला आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दो हो गई है. पिछला मामला 26 फरवरी को आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details